पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं पेंगोलिन तस्कर

ेसंसू संबलपुर विलुप्तप्राय पेंगोलिन के अवैध कारोबार में शामिल दो आरोपितों को ओडिशा क्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:15 AM (IST)
पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं पेंगोलिन तस्कर
पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं पेंगोलिन तस्कर

ेसंसू, संबलपुर : विलुप्त:प्राय पेंगोलिन के अवैध कारोबार में शामिल दो आरोपितों को ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक •िादा पेंगोलिन और करीब पांच किलो पेंगोलिन शल्क (पपड़ी) के साथ सोनपुर जिला के उलुंडा से गिरफ्तार किया है। तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें सोनपुर एसडीजेएम की अदालत में हाजिर करने के बाद न्यायिक हिरासत में सोनपुर जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जब्त पेंगोलिन शल्क को जांच के लिए देहरादून स्थित वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भेजा गया है। बता दें, उलुंडा पुलिस थाना अंतर्गत राजाकोठी महानदी ब्रिज के पास से कपाशिरा गांव के सोमनाथ बाग और गिधिनामाल गांव के मार्सलन भेंगरा को हिरासत में लेने समेत उनके पास से एक •िादा पेंगोलिन और पांच किलो 065 ग्राम पेंगोलिन शल्क (पपड़ी) जब्त किया गया। •िादा पेंगोलिन और शल्क को उंची कीमत पर कहीं बेचने की जुगाड़ में थे। गौरतलब है कि इससे पहले चलितवर्ष 27 मई को एसटीएफ ने संबलपुर जिला के रेढ़ाखोल थाना क्षेत्र से और 13 मार्च को धनुपाली इलाके से पेंगोलिन कारोबार में शामिल कुछ आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से पेंगोलिन के खाल और शल्क जब्त किया था।

chat bot
आपका साथी