गुटखा कारोबारी पर वेब रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी

-थाने में मामला गुटका कारोबारी ने भी किया काउंटर केस संसू बामड़ा संबलपुर जिले गोवि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:20 AM (IST)
गुटखा कारोबारी पर वेब रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी
गुटखा कारोबारी पर वेब रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी

-थाने में मामला, गुटका कारोबारी ने भी किया काउंटर केस

संसू, बामड़ा : संबलपुर जिले गोविदपुर थाना अंतर्गत स्टेशन बस्ती अंचल में रहने वाले पानमसाला (गुटखा) कारोबारी रोहित जैन और राकेश जैन के खिलाफ एक वेब चैनल के रिपोर्टर अनिल शर्मा ने जान से मारने की धमकी और गाली गलौज करने का आरोप लगा कर गोविंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गुटखा कारोबारी रोहित जैन ने भी अनिल शर्मा और उसके भाई अनुज शर्मा के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है। गुटखा कारोबारी रोहित ने वेब रिपोर्टर पर 6,50,00 रुपया हाथ उधारी लौटाने की मांग करने पर अनिल व अनुज द्वारा पैसा लौटाने को टाल मटोल करने के साथ गैरकानूनी तरीके से पानमसाला कारोबार का भांडा फोड़ने के नाम हर माह 6000 रुपया देने का दवाब बना रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ था। गोविदपुर पुलिस ने गुटखा कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। वहीं कारोबारी रोहित के शिकायत पर पुलिस ने अनिल और अनुज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आइपीसी की धारा 385,420,34 में केस नंबर 102/20 दर्ज कर एएसआई बीएन दलबेहेरा मामले की तहकीकात कर रहे है।पुलिस द्वारा वेब रिपोर्टर की मान्यता की भी जांच करेगा। दोनों पक्षों के आरोपितों को थाने से बेल मिल गया है।

chat bot
आपका साथी