नौ दिवसीय पल्लीश्री मेला शुरू

अईंठापाली स्थित पीएचडी मैदान में रविवार शाम से नौ दिवसीय पल्लीश्री मेला शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:56 PM (IST)
नौ दिवसीय पल्लीश्री मेला शुरू
नौ दिवसीय पल्लीश्री मेला शुरू

संसू, संबलपुर : अईंठापाली स्थित पीएचडी मैदान में रविवार शाम से नौ दिवसीय पल्लीश्री मेला शुरू हुआ। ओडिशा रूरल डेवलपमेंट एंड मार्के¨टग सोसायटी की ओर से आयोजित इस राष्ट्रस्तरीय मेले में राज्य समेत देश के अन्य 10 राज्यों के उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं और 188 स्टॉल लगाए गए हैं।

रविवार की शाम बतौर मुख्य अतिथि संबलपुर के सांसद नगेंद्र प्रधान सहित विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणीग्राही, जिला परिषद अध्यक्ष राधेश्याम बारिक, जिलाधीश समर्थ वर्मा, डीएफओ संजीत कुमार, ग्रामीण विकास संस्था के परियोजना निदेशक सुकांत त्रिपाठी आदि ने संयुक्त रूप से इस मेला का शुभारंभ किया। इस मौके पर अतिथियों ने पल्लीश्री मेला को कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने वाला एक बड़ा मंच बताया। इस मेला में राज्य समेत पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, पंजाब, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ के उद्यमी हस्तकला और हस्तकरघा के सामान की बिक्री को पहुंचे हैं।

chat bot
आपका साथी