संबलपुर पहुंचे ऑली का भव्य स्वागत

प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर स्थित क¨लग स्टेडियम में आगामी 5 जुलाई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 06:33 PM (IST)
संबलपुर पहुंचे ऑली का भव्य स्वागत
संबलपुर पहुंचे ऑली का भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर स्थित क¨लग स्टेडियम में आगामी 5 जुलाई से 9 जुलाई तक आयोजित 22वें एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशीप का प्रतीक ऑली का संबलपुर पहुंचने पर यहां के खेलप्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया और रैली के साथ नगर परिक्रमा किया गया। गौरतलब है कि ओडिशा के समुद्रतट ऑलिव रिडले नामक कछुए को लेकर प्रसिद्ध हैं और इसी कछुए को इस बार एथलेटिक्स चैंपियनशीप का प्रतीक बनाया गया है।

गुरुवार की शाम, झारसुगुड़ा के रास्ते संबलपुर पहुंचे ऑली मस्कट का सासन स्थित एक निजी स्कूल में भव्य स्वागत किया गया।

जिला प्रशासन की ओर से विशेष भूअर्जन अधिकारी सीतांशु त्रिपाठी, ओडिशा ऑलिम्पिक संघ व ओडिशा एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष एवं संबलपुर जिला क्रीड़ा संघ के सचिव दुलालचंद्र प्रधान, जिला क्रीड़ा अधिकारी उपेंद्र शतपथी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर सुब्रत दास, जिला क्रीड़ा संघ के एथलेटिक्स सचिव सुंदरमणि बारिक समेत खेलप्रेमियों एवं बच्चों ने ऑली का स्वागत करने समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। संबलपुर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत समारोह के बाद ऑली मस्कट बरगढ़ से लिए रवाना हो गया।

chat bot
आपका साथी