बलभद्र नोडल विद्यालय के नामकरण को लेकर बवाल

बामड़ा पंचायत समिति की तिमाही बैठक ब्लॉक चेयरमैन सदानंद कुजूर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 06:36 AM (IST)
बलभद्र नोडल विद्यालय के नामकरण को लेकर बवाल
बलभद्र नोडल विद्यालय के नामकरण को लेकर बवाल

संवाद सूत्र, बामड़ा : बामड़ा पंचायत समिति की तिमाही बैठक ब्लॉक चेयरमैन सदानंद कुजूर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। इस बैठक में कुचिडा विधायक किशोर चंद्र नायक, संबलपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष पुष्पांजलि धरुआ, ब्लॉक उपाध्यक्ष अक्षय साहू, जिला परिषद सदस्य कुमुदिनी नायक, बीडीओ सुशील कुजूर, तहसीलदार अनिल कुल्लू, एकांउट अफसर सुनील बार्ला, ग्राम पंचायत अधिकारी एलएन महापात्र सहित समिति मेंबर, सरपंच, एग्जीक्यूटिव अफसर एवं विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र पटेल ने शिक्षा विभाग की रिपोर्ट पेश की। इसमें 113 साल पुराना बलभद्र नोडल विद्यालय का नामकरण एक फारेस्ट कांट्रेक्टर की पत्नी के नाम से किए जाने पर गोबिदपुर सरपंच मीनाक्षी माझी और ब्लॉक चेयरमैन सदानंद कुजूर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस पर विधायक किशोर चंद्र नायक की पहल पर बलभद्र नोडल स्कूल नाम पर ही विचार कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। स्कूल के शिक्षकों का तबादला जन प्रतिनिधि के संस्तुति के बाद करने को लेकर भी प्रस्ताव पारित हुआ। कृषि विभाग के सहायक अधिकारी देवानंद साहू ने कृषि विभाग का रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि जून और जुलाई में 23 फीसद कम बारिश होने से अगस्त में धान की खेती की शुरू हुई है। फसल बीमा के भुगतान पर भी सदस्यों ने बवाल काटा। इस पर साहू कहा कि सभी 17 पंचायत की क्रॉप कटिग रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है। लेकिन बीमा कंपनी द्वारा रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज करने से राशि भुगतान में विलंब हो रहा है। विधायक नायक ने बताया कि जिला प्रशासन ने रिपोर्ट को सही बताते हुए जल्द बीमा राशि प्रदान करने को राज्य सरकार से अनुरोध किया है। खेती के लिए जलसेचन और बरसात के पानी के संरक्षण पर भी बैठक में चर्चा की गई। बताया गया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सभी 17 पंचायतों में जल्द ही शुरू किया जाएगा। उद्यान, स्वास्थ्य, बिजली तथा अन्य विभाग के कार्यो की समीक्षा कर ब्लॉक परिसर में सूचना और लोकसंपर्क विभाग और प्रेस क्लब के लिए एक भवन देने के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया।

chat bot
आपका साथी