झारसुगुड़ा में भी होगा प्लाज्मा थेरेपी से इलाज

कैचवर्ड बोले-मंत्री पद्मनाभ बेहरा - प्लाज्मा संग्रह को लेकर जिले के पदाधिकारियों से की बात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 08:03 PM (IST)
झारसुगुड़ा में भी होगा प्लाज्मा थेरेपी से इलाज
झारसुगुड़ा में भी होगा प्लाज्मा थेरेपी से इलाज

कैचवर्ड : बोले-मंत्री पद्मनाभ बेहरा

- प्लाज्मा संग्रह को लेकर जिले के पदाधिकारियों से की बात

- ब्रजराजनगर के सात व झारसुगुड़ा के छह लोग देंगे प्लाज्मा

-------------

संसू, झारसुगुड़ा : कोरोना वायरस के संक्रमित के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी का इलाज सफल होने के बाद राज्य सरकार ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों से प्लाज्मा संग्रह करने के लिए स्वतंत्र अभियान आरंभ किया है। इसके लिए प्लाज्मा दान करने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में मंत्रियों को प्रभार सौंपा गया है। इस क्रम में झारसुगुड़ा जिले के लिए राज्य के वाणिज्य व परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा को प्रभार दिया गया है। इस सिलसिले में सोमवार को मंत्री पद्मनाथ बेहरा जिले में पहुंचकर प्लाज्मा संग्रह को लेकर जिले के पदाधिकारियों के साथ चर्चा किए थे। स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में मंत्री ने जिले में किस प्रकार का प्लाज्मा संग्रह किया जाएगा समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक बाते की। इसी के साथ झारसुगुड़ा जिले में भी प्लाज्मा संग्रह शुरु किए जाने कि उन्होंने सूचना दी। प्लाज्मा संग्रह के लिए स्वतंत्र मशीनों कि जरूरत होती है। उन मशीनों को ला कर प्लाज्मा संग्रह किया जाएगा और संक्रमितों को दिये जाने की बात उन्होंने कही है। वहीं प्लाज्मा दान के लिए अभी तक ब्रजराजनगर के सात व झारसुगुड़ा के छह लोगों ने सहमति दी है। बैठक में ब्रजराजनगर के विधायक किशोर महांती, जिलाधीश सरोज कुमार श्यामल, एडीएम प्रदीप साहू ,सडीएमओ डॉ जगदीश चंद्र साहू, डीपीएम रघुनाथ साहू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी