12 से संबलपुर से चलेगी जम्मू-तवी एक्सप्रेस

इलाहाबाद तक सीधी रेल सेवा की दशकों पुरानी मांग के विकल्प के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 06:38 PM (IST)
12 से संबलपुर से चलेगी जम्मू-तवी एक्सप्रेस
12 से संबलपुर से चलेगी जम्मू-तवी एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

इलाहाबाद तक सीधी रेल सेवा की दशकों पुरानी मांग के विकल्प के रूप में रेल मंत्रालय ने राउरकेला-जम्मू तवी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को संबलपुर तक संप्रसारित कर दिया है। आगामी 12 अगस्त से यह ट्रेन संबलपुर से जम्मूतवी के लिए चलेगी। ट्रेन की मौजूदा फ्रिक्वेंसी कम होने की वजह से यह ट्रेन 25 घंटे में इलाहाबाद और 38 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी। रेल मंत्रालय के निर्णय के बाद पश्चिम ओडिशावासियों में खुशी की लहर है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले बलांगीर के विशिष्ट लोगों ने इस ट्रेन को टिटिलागढ़ स्टेशन तक संप्रसारित करने की मांग की थी ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सूत्र के अनुसार 12 अगस्त से राउरकेला जम्मूतवी एक्सप्रेस संबलपुर से रवाना होगी और इसका नया नाम संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस होगा। रेलमंत्री सुरेश प्रभु 12 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रे¨सग से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, डाल्टनगंज, मिर्जापुर, इलाहाबाद, कानपुर, अलीगढ़, दिल्ली, करनाल, अमृतसर, जलंधर, पठानकोट के रास्ते जम्मू तवी पहुंचेगी। राउरकेला से जम्मू तवी के बीच इस ट्रेन का समय सारणी पूर्ववत है।

chat bot
आपका साथी