भुवनेश्वर का ऑटो चालक युवती को ले गया था राजस्थान

नौकरी का झांसा देकर धमा अंचल की युवती को पहले भुवनेश्वर और फिर राजस्थान में बेच देने के मामले में जिला पुलिस ने धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:55 AM (IST)
भुवनेश्वर का ऑटो चालक युवती को ले गया था राजस्थान
भुवनेश्वर का ऑटो चालक युवती को ले गया था राजस्थान

संसू, संबलपुर : नौकरी का झांसा देकर धमा अंचल की युवती को पहले भुवनेश्वर और फिर राजस्थान ले जाकर बेचने के मामले में जिला पुलिस ने धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में संबलपुर टाउन थाना पुलिस ने भुवनेश्वर के ऑटो चालक प्रमोद कुमार साहू को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि प्रमोद और उसकी सगी बहन बबीता मिलकर उक्त युवती को राजस्थान ले गए थे। वहां छोटा बलूंदा गांव में रहने वाली ओड़िया महिला ममता के हाथ बेचा था। बाद में ममता ने युवती को झुंझुनू जिला के चिरवा थाना अंतर्गत सोलाना गांव के सुखवीर ¨सह जाट को डेढ लाख रुपये में बेच दिया था।

मंगलवार को टाउन थाना में एएसपी सिद्धांत कटारिया की मौजूदगी में एसडीपीओ भवानी शंकर उदगाता और थानेदार रमेश दोरा ने बताया कि इस मामले में युवती को खरीदकर उसके साथ विवाह करने वाले सुखवीर और युवती को बरगलाने के आरोप में नगर स्थित गुजराती कॉलोनी में कॉस्मेटिक्स की दुकान चलने वाली विष्णुप्रिया साहू उर्फ शिवप्रिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़ित युवती के बयान के आधार पर पुलिस की टीम इस मामले में अन्य आरोपितों की खोजबीन रही थी। इसी क्रम में भुवनेश्वर में रहकर ऑटो चलाने वाले नयागढ़ जिला के रणपुर थाना अंतर्गत खलिपाटना गांव के प्रमोद कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि बीते साल सात दिसंबर को युवती जब भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन में थी। तब बबीता और उसका भाई प्रमोद उसे बरगला कर अपने साथ ले गए थे। बाद में उसे राजस्थान ले जाकर छोटा बलूंदा गांव में रहने वाली ओड़िया महिला ममता को सौंप दिया था। इसके बाद ममता ने युवती को सुखवीर के हाथों बेच दिया था। ममता और बबीता रिश्ते में बहनें हैं। बबीता कानपुर में रहती है। जबकि ममता इस घटना के बाद से कहीं फरार है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती के बार बार बयान बदलने से पुलिस को जांच पड़ताल में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, गिरफ्तार आरोपित प्रमोद ने बताया कि इस मानव तस्करी में उसका कोई हाथ नहीं है। बहन बबीता के कहने पर वह युवती को साथ लेकर राजस्थान गया था। इसके बदले बबीता ने उसे पांच हजार रुपये दिए थे।

chat bot
आपका साथी