होम्योपैथी छात्रों ने निकाली रैली

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 12:47 AM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 12:47 AM (IST)
होम्योपैथी छात्रों ने निकाली रैली

जागरण संवाददाता, संबलपुर : सरकारी उपेक्षा का शिकार हो रहे होम्योपैथी कालेज के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रतिवाद रैली निकालकर रोष व्यक्त किया। नगर परिक्रमा करते हुए यह रैली उत्तरांचल राजस्व आयुक्त कार्यालय के सामने पहुंचकर प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गई। इस प्रतिवाद सभा में छात्र नेताओं एवं विशिष्ट व्यक्तियों ने होम्योपैथी कालेज के प्रति राज्य सरकार की उपेक्षा की निंदा की और आरोप लगाया कि सरकार की ऐसी उपेक्षा की वजह से ही समूचे ओडिशा में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है और मरीजों को उचित चिकित्सा नहीं मिल पा रही है।

स्थानीय गंगाधर मेहेर कालेज चौक के सामने से निकली होम्योपैथी कालेज के छात्र-छात्राओं की इस प्रतिवाद रैली में जो तुम्हें बचाता है, उसे अब तुम बचाओ, स्थायी अध्यापक नियुक्त करने, 125 छात्र-छात्राओं के लिए केवल छह अध्यापक, कालेज का हास्टल नहीं होने, कालेज में लैब असिस्टेंट नहीं होने जैसी समस्याओं से संबंधित तख्ती देखी गई। छात्र-छात्राओं ने बताया कि अन्य कालेज-यूनिवर्सिटी में जहां दाखिल खत्म होने को है, वहीं संबलपुर स्थित सरकारी होम्योपैथी कालेज में अब तक दाखिला शुरू भी नहीं हुआ है। ऐसे में सरकार की नीयत ठिक नहीं लगती। इस कालेज में अब तक दाखिला शुरू भी नहीं हुआ है। ऐसे में सरकारी नीयत ठिक नहीं लगती। इस कालेज को बंद करने की साजिश पहले भी कई बार की जा चुकी है। ऐसे में आशंका है कि अब तक दाखिला शुरू नहीं होने के पीछे शायद सरकार की ऐसी कोई साजिश हो सकती है। इसी को लेकर होम्योपैथी कालेज के छात्र-छात्राओं में रोष देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी