रेल पटरी के नीचे से बह गई मिट्टी

By Edited By: Publish:Fri, 25 Apr 2014 04:13 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 07:36 PM (IST)
रेल पटरी के नीचे से बह गई मिट्टी

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

बुधवार की शाम संबलपुर-बरगढ़ सेक्शन पर स्थित हीराकुद रेल स्टेशन के निकट पानी की एक बड़ी पाइप के फट जाने से रेल पटरी के नीचे की मिट्टी और मेटल बह गया, जिसकी वजह से करीब चार घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। रेलवे की ओर से युद्धस्तर पर रेल पटरी के नीचे रेत की बोरी और मेटल डालकर रेल यातायात को स्वभाविक किया गया। इस हादसे की वजह से बलांगीर इंटरसिटी, समलेश्वरी एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस और बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर ट्रेन को अलग अलग स्टेशनों पर घंटों रुकना पड़ा।

बताया गया है कि संबलपुर-हीराकुद स्टेशन के बीच रेलवे का एक बड़ा पानी पाइप अचानक फट गया और तेज रफ्तार से निकलती पानी से रेल पटरी के नीचे की मिट्टी और मेटल बह गई। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तब रेल कर्मचारियों को सूचित किया। खबर लगते ही रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियरिंग टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभालने समेत रेल पटरी को यातायात के लिए दुरुस्त किया।

chat bot
आपका साथी