प्लेट मिल में वे-ब्रिज व रेलवे ट्रेक का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट के नये प्लेट मिल के स्क्रैप वे में सोम

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 02:50 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 02:50 AM (IST)
प्लेट मिल में वे-ब्रिज व रेलवे ट्रेक का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट के नये प्लेट मिल के स्क्रैप वे में सोमवार को सौ टन क्षमता वाले दो रोड वे-ब्रिज एवं एक रेलवे ट्रैक का उद्घाटन मुख्य कार्यपालक अधिकारी अश्विनी कुमार ने किया। यह नये प्लेट मिल के आधुनिकीकरण पैकेज का एक हिस्सा है।

नये प्लेट मिल में वे-ब्रिज की लंबाई 18 मीटर एवं चौड़ाई 5 मीटर है। इससे सभी आकार के ट्रक, ट्रेलर को समायोजित करने में मदद मिलेगी। इसे बड़े आकार के ट्रक व ट्रेलर को नये प्लेट मिल में 4.2 मीटर चौड़ी प्लेटों के परिवहन के लिए तैयार किया जायेगा। इस वे- ब्रिज से प्लेट मिल के संपूर्ण रोड आर्डर को पूरा करने में सहायता मिलेगी। ट्रेलर के शीघ्र तलाई से प्लेट के लदान में तेजी आयेगी और शीघ्र प्रेषित किया जायेगा। 100 टन क्षमता वाले वे-ब्रिज के चालू होने से सड़क मार्ग से प्रेषण का निश्चित रूप से बढ़ाया जायेगा। कार्य मेसर्स स्चेंक प्रोसेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रांची के द्वारा निष्पदित किया गया। मेसर्स मेकॉन लिमिटेड इसके सलाहकार था। नये प्लेट मिल के स्लैब वे में निर्मित नये रेलवे ट्रैक 700 मीटर लंबा एवं एक ट्रेक है एवं इसे नवीनतम भारतीय रेलवे मानक के अनुसार पीएससी स्लीपर एवं 60 किलोग्राम रेल का उपयोग कर निर्माण किया गया है। फेन-आकार के पीएससी स्लीपरों के साथ एक 8.5 में 1 इंच टर्न आउट का भी प्रावधान किया गया है। इसका उपयोग आरएसपी में पहली बार फ्लैश बुट रेल वे¨ल्डग के लिए किया गया है जो रेल वे¨ल्डग के लिए एक अत्याधुनिक तकनीक है। यह ट्रेक नये प्लेट मिल में उत्पादित स्टील स्क्रैपों को बीओआइ वैगनों के माध्यम से निकालने में सहायता करेगा। नये प्लेट मिल के स्क्रैप वे के अंदर भी दो रेलवे ट्रैक का मुहैया कराया गया है। इसे मिल के जीएच वे में भारित वैगनों के ब्रे¨सग के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इससे नये प्लेट मिल में भारित वैगनों के प्रेषण में बढ़ोत्तरी होगी। यह कार्य मेसर्स एआरएसएस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लिमिटेड, भुवनेश्वर द्वारा निष्पादित किया गया। मेसर्स राइट लिमिटेड के परामर्शदाता थे। इन सुविधाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन विभाग पीके प्रधान, कार्यपालक निदेशक परियोजना शुभेन्द्र दास, महाप्रबंधक प्रभारी इस्पात पीके आमत्य, प्लांट के महाप्रबंधक तथा कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी