राउरकेला जूनियर कालेज में विद्यार्थियों का टीकाकरण

सेक्टर-4 स्थित जूनियर कालेज में 15 से 18 साल आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 07:11 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 07:11 AM (IST)
राउरकेला जूनियर कालेज में विद्यार्थियों का टीकाकरण
राउरकेला जूनियर कालेज में विद्यार्थियों का टीकाकरण

जासं, राउरकेला : सेक्टर-4 स्थित जूनियर कालेज में 15 से 18 साल आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया। प्रिसिपल सुजाता प्रधान व पानपोष अनुमंडलीय टीकाकरण अधिकारी डा. पुष्पमित्रा मिश्रा की मौजूदगी में चिकित्सा कर्मियों के द्वारा 155 से अधिक विद्यार्थियों को टीका दिया गया है। पानपोष शहरी क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लगाए गए इस शिविर में सेक्टर-3 स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा कर्मियों ने सहयोग किया। स्वास्थ्य कर्मी रीना महंतो, अर्पिता पाणीग्राही, नम्रता माझी, बसंती किसान, सुशांत सहित प्राध्यापिका भारती बरुआ, अनूप एक्का, अजीत बेग, तारिणी नायक, राउरकेला कालेज की प्राध्यापिका डा. अंजना मैत्रा, डा. रवीन्द्र कुमार जेना, वंदना सोरेंगे, मनोज कुमार दलाई, डा. अरविद दास के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वेच्छा सेवी व कार्यक्रम अधिकारी वन बिहारी किसान, रेडक्रास काउंसिलर रश्मिरंजन राउत, करुणाकर पटसानी, विजयंती बारिक प्रमुख शामिल थे। रायबोगा क्षेत्र में वाहनों की जांच तेज : बीरमित्रपुर के साथ साथ रायबोगा एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की ओर से वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। हेलमेट व मास्क नहीं पहनने वालों को कड़ी चेतावनी दी जा रही है। बीरमित्रपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के साथ दो पहिया वाहन पर सवार लोगों के लिए हेलमेट अनिवार्य होने के बावजूद इसका पालन नहीं हो रहा है। ट्रिपल राइडिग, मोबाइल से बात करते एवं तेज रफ्तार वाहन चलाने, मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। रायबोगा थाना की पुलिस की ओर से महुआटोली के पास वाहनों की जांच की गई। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी वाहनों की जांच की जा रही है। नियम का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना की चेतावनी देकर छोड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी