भाड़ा समझौते से पलटा आरजीटीए

जागरण संवाददाता, राउरकेला : एक हफ्ते की हड़ताल के बाद ब्राह्मणी तरंग थाना में वेदव्यास ट्र

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 06:19 PM (IST)
भाड़ा समझौते से पलटा आरजीटीए

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

एक हफ्ते की हड़ताल के बाद ब्राह्मणी तरंग थाना में वेदव्यास ट्रक आनर्स एसोसिएशन एवं राउरकेला गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) के बीच हुए परिवहन किराया समझौते से आरजीटीए के पलट जाने का आरोप लगाते हुए वीटीओए का एक प्रतिनिधि दल राउरकेला आंचलिक परिवहन अधिकारी, आरटीओ से मिला तथा हस्तक्षेप की मांग की। वीटीओए की ओर से आरटीओ समेत सुंदरगढ़ जिलापाल, राउरकेला एडीएम, सुंदरगढ़ एडीएम, राउरकेला एसपी, सुंदरगढ़ एसपी को भेजे गये शिकायत पत्र में कहा गया है कि जिलापाल के निर्देश के बाद हड़ताल पर बैठे वीटीओए के सदस्यों के साथ आरजीटीए के पदाधिकारियों की ब्राह्मणी तरंग थाना में गत 21 जून को ब्राह्मणी तरंग थाना में बैठक हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों को जाने वाले स्थानीय ट्रकों को उचित परिवहन किराया देने पर समझौता हुआ। परंतु इसके दो दिन बाद ही आरजीटीए समझौते से पलट गया। बाहरी राज्यों के ट्रकों को कम किराया पर माल परिवहन की सुविधा देकर स्थानीय ट्रक मालिकों को इससे वंचित रखा जा रहा है। समझौते के अनुसार परिवहन किराया नहीं देने पर वीटीओए की ओर से फिर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है। इस प्रतिनिधि दल में वीटीओए के अध्यक्ष विजय प्रधान, सलाहकार विश्वरंजन बेउरा, धर्मेंद्र दूबे, गुप्तेश्वर मेहता समेत दर्जनों सदस्य शामिल थे।

---------

आरजीटीए अध्यक्ष ने भाड़ा बढ़ोतरी को नकारा

राउरकेला : राउरकेला गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने वीटीओए के साथ हुए परिवहन किराया समझौते को सिरे से नकार दिया है। राजकुमार ने कहा है कि वीटीओए के साथ किया गया समझौता अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में सामयिक तौर पर केवल हफ्ते भर के लिए किया गया था। राजकुमार ने निकट भविष्य में परिवहन किराया बढ़ाये जाने की संभावना से इन्कार करते हुए कहा कि चलते फिरते किराया समझौता नहीं होता है। इसके लिए हमारी प्रक्रिया है, जिस पर बातचीत कर हल निकाला जा सकता है।

chat bot
आपका साथी