मध्य प्रदेश के आमिर खान पर हमला मामले में तीन और आरोपित गिरफ्तार

प्लांट साइट थाना अंर्तगत स्टेशन रोड स्थित स्वास्तिक लॉज के कमरा नंबर 211 में ठहरे मध्य प्रदेश के दामोह जिला के हिदौरिया के 1088 मौलाना अब्दूल कलाम आजाद वार्ड संख्या- 07 निवासी आमिर खान को विगत 21 नवंबर की रात को दो युवतियों के साथ आए आधे दर्जन युवकों पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:42 PM (IST)
मध्य प्रदेश के आमिर खान पर हमला मामले में तीन और आरोपित गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के आमिर खान पर हमला मामले में तीन और आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : प्लांट साइट थाना अंर्तगत स्टेशन रोड स्थित स्वास्तिक लॉज के कमरा नंबर 211 में ठहरे मध्य प्रदेश के दामोह जिला के हिदौरिया के 1088 मौलाना अब्दूल कलाम आजाद , वार्ड संख्या- 07 निवासी आमिर खान को विगत 21 नवंबर की रात को दो युवतियों के साथ आए आधे दर्जन युवकों पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए घटना में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

प्लांट साइट थाना अधिकारी अनिल प्रधान ने बताया कि उक्त मामले में फरार तीन युवकों, लाल बिल्डिंग गली के तेलगुपाड़ा निवासी दीपक गुप्ता उर्फ बबलू (26), पानपोष बस्ती निवासी शिवम सिन्हा ( 26) तथा सरकारी आइटीआइ कॉलेज के निकट लक्ष्मीनगर निवासी ज्योति प्रकाश मल्लिक उर्फ पिटू (21) को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इनके पास से तीन दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश निवासी आमिर खान को राउरकेला स्टेशन रोड स्थित स्वास्तिक लॉज से निकाल कर गत 21 नवंबर की रात को दो युवती समेत आधा दर्जन से अधिक युवकों ने हमलाकर लहूलुहान कर दिया था। पुलिस की सहायता से उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने रविवार को छेंड को-आपरेटिव कालोनी निवासी असीम कुमार दास उर्फ बाबू, उसकी बहन स्मितारानी दास और बहन की सहेली पुष्पारानी परीड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

दोस्त के कहने पर स्कूटी लौटाने आया था आमिर : आमिर खान के एक दोस्त ने राउरकेला के इन युवकों की कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश में स्कूटी और नकद ढाई लाख रुपये छीनकर पिटाई कर दी थी। तत्समय युवक राउरकेला वापस लौट आए थे। इसी बीच आरोपित युवक ने अपने साथी आमिर खान को पीड़ित युवकों की स्कूटी लौटाने राउरकेला भेजा था। स्कूटी लेकर आमिर के राउरकेला पहुंचने की सूचना पाकर इन युवकों ने आमिर पर उसके दोस्त का गुस्सा उतार दिया।

chat bot
आपका साथी