आकर्षण का केंद्र बनी हनुमान प्रतिमा, बड़ी संख्या में देखने आ रहे हैं पर्यटक

ओडिशा के सुंदरगढ़ में बनी हनुमान वाटिका पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है हनुमान वाटिका में 21 मंदिरों का निर्माण किया गया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 11:38 AM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 11:38 AM (IST)
आकर्षण का केंद्र बनी हनुमान प्रतिमा, बड़ी संख्या में देखने आ रहे हैं पर्यटक
आकर्षण का केंद्र बनी हनुमान प्रतिमा, बड़ी संख्या में देखने आ रहे हैं पर्यटक

राउरकेला, जेएनएन। ओडिशा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सुंदरगढ़ जिले के वेदव्यास, वैष्णो देवी मंदिर के साथ हनुमान वाटिका का नाम भी शामिल है। हनुमान वाटिका में भी 74 फीट 9 इंच ऊंची प्रतिमा आकर्षण का केंद्र हैं। सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हनुमान वाटिका में देश के प्रख्यात मंदिरों के ढांचे में ही 21 मंदिरों का निर्माण किया गया है एवं देवी देवताओं की पूजा की जा रही है। हर दिन यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचकर यहां पूजा अर्चना के साथ सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं।

पर्यटन स्थल का रूप देने की परिकल्पना

इस्पात नगरी राउरकेला में हनुमान वाटिका को पर्यटन स्थल का रूप देने की परिकल्पना 1992 में की गयी थी। तब से इसका निर्माण शुरू किया गया। करीब 13 एकड़ क्षेत्र में देश के प्रमुख मंदिरों को उसी ढांचे में बनाने व देवी देवताओं की पूजा करने का अवसर भक्तों को देने के साथ-साथ यहां पर्यटकों को हर तरह की सुविधा देने की योजना बनी। संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय, ट्रस्टी आरपी गुप्ता, निहार राय, गौरी शंकर अग्रवाल, नंदू अग्रवाल समेत अन्य लोगों के प्रयास से यहां इसे भव्य रूप देने का काम शुरू हुआ।

यहां विश्व की सबसे ऊंची 74 फीट 9 इंच प्रतिमा का निर्माण किया गया। 23 फरवरी 1994 में आधुनिक ओडिशा के निर्माता कलिंग वीर बीजू पटनायक ने इसका अनावरण किया। हालांकि अब इस प्रतिमा ने सबसे ऊंची प्रतिमा का दर्जा खो दिया है। जून 2003 में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 134 फीट ऊंची हनुमान की प्रतिमा का निर्माण किया गया है।

शांतिपूर्ण माहौल में समय गुजारते हैं लोग

हनुमान वाटिका राउरकेला में सोमनाथ मंदिर, पार्वती मंदिर, मां वैष्णो देवी मंदिर, दुर्गा, संतोषी मंदिर, साईं मंदिर, चर्चिका मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, मां बिमला मंदिर, गणेश मंदिर, परशुराम मंदिर, समलेश्वरी मंदिर, मां काली मंदिर, द्वादश शिर्वंलग मंदिर, बिमला मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, सारला मंदिर, श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर समेत कुल 21 मंदिर देश के प्रख्यात मंदिरों के ढांचे में ही तैयार किए गए हैं। जय हनुमान समिति चैरीटेबल ट्रस्ट की देखरेख में मंदिरों में पूजा अर्चना की जाती रही है। सुबह से देर शाम तक यहां भक्तों का आना जाना जारी रहता है। जब कभी लोगों को समय मिलता है परिवार के साथ वहां जाकर शांतिपूर्ण माहौल में समय गुजारते हैं।

Gandhi Jayanti 2019: गांधी के बहाने मुस्कराएगी जिंदगी, जानें क्या है सरकार की विशेष माफी योजना

श्रीमंदिर पुरी की तरह सुलभ कीमत पर यहां मिलता है प्रसाद

मंदिर प्रबंधन की ओर से हनुमान वाटिका में भी पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तरह अभड़ा भोग का प्रबंध किया गया है। हर दिन यहां सुलभ कीमत पर कूपन लेकर भगवान का प्रसाद प्राप्त करना होता है। पंक्ति में बैठ कर भक्त दोपहर के समय चावल, दाल, बेसर, खीर, चटनी आदि का सेवन कर सकते हैं। कूपन के जरिए घर के लिए भी प्रसाद लिया जा सकता है। प्रसाद का स्वाद भी पुरी के प्रसाद के समान होने के कारण भक्तों में काफी पसंद किया जाता है। यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए भी सुलभ दर पर कमरे उपलब्ध हैं। शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रम के लिए कल्याण मंडप का भी निर्माण कराया गया है।

 Garba: सूरत में हेलमेट पहन महिलाओं ने खूब खेला गरबा, दिया ये खास संदेश

chat bot
आपका साथी