स्वस्ति सिंह ने फिर रोशन किया शहर का नाम

राउरकेला स्टील प्लांट की स्टार साइक्लिस्ट स्वस्ति सिंह ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। राउरकेला स्टील प्लांट के आक्सीजन प्लांट के अमर सिंह व उमा देवी की सुपुत्री स्वस्ति सिंह ने 24 वीं नेशनल रोड साइक्लिग चैेंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 07:04 PM (IST)
स्वस्ति सिंह ने फिर रोशन किया शहर का नाम
स्वस्ति सिंह ने फिर रोशन किया शहर का नाम

जागरण संवाददाता, राउरकेला: राउरकेला स्टील प्लांट की स्टार साइक्लिस्ट स्वस्ति सिंह ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। राउरकेला स्टील प्लांट के आक्सीजन प्लांट के अमर सिंह व उमा देवी की सुपुत्री स्वस्ति सिंह ने 24वीं नेशनल रोड साइक्लिग चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीता है। इसका आयोजन साइक्लिग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 13 से 16 नवंबर तक राजस्थान के बीकानेर में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। स्वस्ति ने 80 किमी महिला रोड मास स्टार्ट इवेंट में चैंपियनशिप के तीसरे दिन स्वर्ण पदक जीता। दिन के दूसरे पहर स्वस्ति ने पुन: अंडर 18 महिला जूनियर केटेगरी के 60 किलोमीटर रोड मास स्टार्ट इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें उसने कांस्य पदक जीते। इस प्रदर्शन की विशेषता यह है कि उसने एक ही दिन में कुल मिलाकर 140 किमी तय किया।  उल्लेखनीय है कि स्वस्ति सिंह ने साइकिलिग की कुशलता एवं बारीकियां आरएसपी के सेक्टर -5 में स्थित बीजू पटनायक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक और साइक्लिग कोच सुशील दास के संरक्षण में सीखा। एक होनहार प्रतिभा के रूप में स्वस्ति विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार जीत हासिल करती रही है। उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित ट्रैक एशिया कप साइक्लिग चैम्पियनशिप - 2019 में भारत के लिए 2 किलोमीटर व्यक्तिगत श्रेणी में कांस्य पदक जीता है। साइक्लिग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 5वीं एशियन ट्रैक साइक्लिग चैम्पियनशिप- 2018 में दो किलोमीटर महिला जूनियर व्यक्तिगत परसूट इवेंट में उन्होंने स्वर्ण पदक भी जीता था। आरएसपी के सीईओ दीपक चट्टराज ने स्वस्ति को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी सफलता की कामना की है।

chat bot
आपका साथी