सेक्टर-22 के लोगों की जीवनशैली में सुधार को प्रयासरत आरएसपी

राउरकेला: सेक्टर-22 एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जीवनशैली में गुणात्

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 03:07 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 03:07 AM (IST)
सेक्टर-22 के लोगों की जीवनशैली में सुधार को प्रयासरत आरएसपी

राउरकेला: सेक्टर-22 एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जीवनशैली में गुणात्मक सुधार लाने के लिए राउरकेला इस्पात संयंत्र, आरएसपी की ओर से कई कदम उठाए गये हैं। जलदा ए, बी एवं सी पुनर्वास कालोनी में 2.1 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 4.2 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत एवं नवीकरण का कार्य जारी है। मौजूदा टूटी सड़क पर बिटुमिनस कार्पेट डाले गये हैं। जलदा बी ब्लाक में कार्य संपन्न किया जा चुका है। ए एवं बी ब्लाक में कार्य प्रगति पर है। पिछले वर्ष तारापुर गेट के माध्यम से टांगरपाली से राजमार्ग को जोड़नेवाली सड़क की मरम्मत किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों की अनेक असुविधाएं दूर हो गई हैं। हालही में जलदा बी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय को छात्र एवं छात्राओं के लिए दो नए श्रेणी कक्ष एवं शौचालय के साथ नवीकृत किया गया है। निवासियों के हित के लिए सेक्टर-22 का कल्याण मंडप एवं सोशल होम मरम्मत, नवीकरण एवं रंगरोगन का कार्य हाथ में लिया गया है। इसके अलावा आरएसपी ने सेक्टर-22 के आसपास के स्कूलों में 20 शौचालयों का निर्माण कराया है। ए ब्लाक के सुपर मार्केट के समीप पक्के रास्ते, नाले एवं एक जनता शौचालय सहित एक खुला सब्जी बाजार ¨पडी का निर्माण 35 लाख रुपये की लागत से बनाने की योजना है। लोकनाथ मार्केट में भी 6.50 लाख रुपये की लागत से एक जनता शौचालय बनाया जाएगा। इससे पहले पुराने पुष्प उद्यान को एक वाटर फाउंटेन के साथ विकसित किया गया है।

chat bot
आपका साथी