त्रिवेणी संगम पर आज लगेगा सावन मेला

जागरण संवाददाता, राउरकेला : वेदव्यास त्रिवेणी संगम पर रविवार की शाम को सावन मेला लगेगा। य

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 03:02 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 03:02 AM (IST)
त्रिवेणी संगम पर आज लगेगा सावन मेला

जागरण संवाददाता, राउरकेला : वेदव्यास त्रिवेणी संगम पर रविवार की शाम को सावन मेला लगेगा। यहां से कांवर लेकर घोघड़ धाम राजगांगपुर जाने वाले 25 हजार से अधिक कांविरयों के यहां जुटने की संभावना है। मंदिर ट्रस्ट एवं पुलिस प्रशासन की ओर से यहां व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। घोघड़धाम में भी इसी तरह की व्यवस्था है।

सावन के हर सोमवार को घोघड़धाम में जलाभिषेक के लिए विभिन्न क्षेत्रों से 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। अधिकतर कांवरिये रविवार की शाम तक वेदव्यास त्रिवेणी संगम पर पहुंचते हैँ एवं अहले सुबह कांवर लेकर घोघड़ धाम के लिए रवाना होते हैँ। करीब 35 किलोमीटर पैदल चलकर घोघड़धाम पहुंचते हैं। इनकी सेवा के लिए जगह जगह विभिन्न संगठनों की ओर से शिविर लगाये जायेंगे। जहां नाश्ता, चाय, भोजन आदि का प्रबंध होगा। पुलिस प्रशासन की ओर से भी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल व होमगार्ड के जवान तैनात किये जायेंगे। बिजली विभाग की ओर से प्रकाश तथा अग्निशमन विभाग की ओर से नदी के भीतर गहराई वाले क्षेत्र में बैरीकेट लगाने के साथ साथ दमकल वाहन व ओड्राफ टीम को तैयार रखा जायेगा। वेदव्यास मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी व्यापक तैयारियां की गई हैं।

chat bot
आपका साथी