आरएसपी को श्रेष्ठ आपूर्तिकर्ता का पुरस्कार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ब्रैमास और एमएसएमए क्लस्टर आफ त्रिची को समय पर सामग्री उपलब्ध कराने सर्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 06:41 PM (IST)
आरएसपी को श्रेष्ठ आपूर्तिकर्ता का पुरस्कार
आरएसपी को श्रेष्ठ आपूर्तिकर्ता का पुरस्कार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ब्रैमास और एमएसएमए क्लस्टर आफ त्रिची को समय पर सामग्री उपलब्ध कराने सर्वश्रेष्ठ आपूर्तिकर्ता का पुरस्कार प्रदान किया गया। ब्रैमास एक पंजीकृत गैरलाभकारी कंपनी है जिसमें 275 एमएसएमइ उद्योग हैं।

त्रिची में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बीएचईएल के कार्यकारी निदेशक राजा मनोहर मुख्य अतिथि थे जिनके द्वारा आरएसपी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। संयंत्र उप महाप्रबंधक विपणन एवं आरबीएम विपणन प्लेट उत्पाद बी. शशिधर और चेन्नई के मुख्य लेखा प्रबंधक टीएन नटराज ने आरएसपी की यह सम्मान ग्रहण किया। ब्रैमास एमएसएमइ का सहकारी आंदोलन है जो भेज त्रिची यूनिट स्टील फेब्रिकेशन एंसिलेरी है। सेल और ब्रैमास के बीच हस्तांतरित विशेष परियोजना समझाते के तहत सेल प्राथमिकता देने वाले बैच रो¨लग, कस्टम मैड, साइज, इंसुलेशन के रो¨लग संगठन को प्रदान कर रहा है। वर्ष 2017-18 तक आपूर्ति के लिए सेल के साथ कुल 14 हजार मैट्रिक टन फ्लैट उत्पादों को फरवरी में बुक किया गा। इस संबंध में ब्रैमास के निदेशकों के साथ सेल सीएमओ के अधिकारियों ने आरएसपी का परिदर्शन किया और प्रबंधन के साथ विचार विमर्श किया। कार्यपालक निदेशक व‌र्क्स शुभेन्द्र दास ने आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ब्रैमास का दौरा किया और समझौता हुआ। इसमें से 12 हजार मिलियन टन प्लेट्स और एचआर प्लेटस शामिल थे जो आरएसपी से आपूर्ति की गयी थी। इसमें भारत सरकार के अन्य महारत्न पीएसयू भेल की प्रमुख बिजली संयंत्र परियोजना का भी सहयोग रहा। वर्ष 2018 के लिए 20 हजार टन स्टील आपूर्ति के लिए समझौता हुआ है। इसमें से 16 हजार टन की आपूर्ति हो चुकी है इसमें से आरएसपी ने करीब 11 हजार टन का योगदान दिया है।

chat bot
आपका साथी