दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में राउरकेला स्टेशन प्रथम

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीस

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 02:52 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 02:52 AM (IST)
दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में राउरकेला स्टेशन प्रथम

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) की ओर से किये गये सर्वेक्षण के हाल के सर्वेक्षण के अनुसार राउरकेला रेलवे स्टेशन को दक्षिण पूर्व रेलवे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बोकारो को दूसरा तथा टाटानगर को तीसरा स्थान मिला।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेल मंत्रालय की ओर से आइआरसीटीसी के जरिये देश भर के 332 ए कैटेगरी तथा 75 ए-वन कैटेगरी समेत कुल 407 रेलवे स्टेशनों का सर्वेक्षण किया गया था। विशेष टीम के द्वारा दिसंबर महीने में दक्षिण पूर्व रेलवे के राउरकेला, टाटानगर, खड़गपुर, पुरुलिया, हावड़ा, संबलपुर, झारसुगुड़ा समेत अन्य स्टेशनों में साफ सफाई, यात्री सुविधा आदि की छानबीन करने के साथ साथ 300 यात्रियों की राय भी ली गई थी। देश भर में पंजाब के व्यास स्टेशन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जबकि दक्षिण पूर्व रेलवे में राउरकेला को प्रथम, बोकारो को दूसरा तथा टाटानगर को तीसरे स्थान के लिए चुना गया। विभाग की ओर से 26 जुलाई को इसकी घोषणा की गई एवं गुरुवार को राउरकेला रेलवे स्टेशन को इसकी विधिवत सूचना दी गई।

chat bot
आपका साथी