रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट में राउरकेला को 15 अवार्ड

ोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट-3261 के वर्ष 2018-19 में सेवा कार्यो के लिए 72 क्लबों में से 20 क्लबों और उनके अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 10:12 PM (IST)
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट में राउरकेला को 15 अवार्ड
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट में राउरकेला को 15 अवार्ड

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट-3261 के वर्ष 2018-19 में सेवा कार्यो के लिए 72 क्लबों में से 20 क्लबों और उनके अध्यक्षों को फाइव स्टार क्लब, फाइव स्टार प्रेसीडेंट अवार्ड प्रदान किया गया। इसमें राउरकेला के सात क्लबों ने 15 अवार्ड जीतने में सफलता पायी है। रायपुर में आयोजित समारोह में ये सम्मान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. निखिलेश त्रिवेदी ने प्रदान किया।

इस समारोह में रोटरी क्लब राउरकेला मिड टाउन के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल एवं क्लब को फाइव स्टार अवार्ड से नवाजा गया। वहीं डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप सेमिनार आयोजित करने में सहयोग करने के लिए डीजीई एफसी मोहंती को अवार्ड दिया गया। रोटरी क्लब राउरकेला मिडटाउन के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता को आउटस्टैंडिग असिस्टेंट गवर्नर का पुरस्कार, रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला रॉयल के अध्यक्ष विकास गोलछा को फाइव स्टार प्रेसीडेंट एवं फाइव स्टार क्लब का अवार्ड दिया गया। पूर्व अध्यक्ष आलम सिंह रूपरा को आउटस्टैंडिग असिस्टेंट गवर्नर का पुरस्कार पीपी फॉर्म कॉन्क्लेव ऑर्गेनाइज करने के लिए भी पुरस्कृत किया गया। राउरकेला रॉयल क्लब को प्रेसीडेंट ट्रेनिग एंड सिक्यूरिटी इलेक्ट ट्रेनिग के आयोजन के लिए पुरस्कार मिला। राउरकेला सेंट्रल को फोर स्टार अवार्ड प्रदान किया गया। पूर्व अध्यक्ष विश्वजीत पति को यूथ एक्सचेंज एवं फ्रेंडशिप एक्सचेंज के लिए पुरस्कृत किया गया। रोटरी क्लब आफ राउरकेला को फोर स्टार अवॉर्ड एवं फैलोशिप सेमिनार करने के लिए भी पुरस्कार मिला। राउरकेला क्वीन्स, रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला रिवर साइड एवं रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला स्टील सिटी को भी चार पुरस्कार मिले हैं।

chat bot
आपका साथी