कर्मयोगियों ने तिरंगा फहरा स्वच्छता का लिया संकल्प

कर्मयोगी यानी अखबार विक्रेताओं के संगठन राउरकेला हॉकर्स एसोसिएशन की ओर से गणतंत्र दिवस पर नया बस स्टैंड शेड परिसर में झंडोत्तोलन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:18 AM (IST)
कर्मयोगियों ने तिरंगा फहरा स्वच्छता का लिया संकल्प
कर्मयोगियों ने तिरंगा फहरा स्वच्छता का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कर्मयोगी यानी अखबार विक्रेताओं के संगठन राउरकेला हॉकर्स एसोसिएशन की ओर से गणतंत्र दिवस पर नया बस स्टैंड शेड परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर स्वच्छता के लिए संकल्प लेने के साथ इसके प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया गया। अतिथियों ने भारतीय संविधान तथा नागरिक के कर्तव्य के संबंध में बताया। एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र सुतार को सम्मान देने के साथ ही उनके हाथों झंडोत्तोलन कराया गया। उन्होंने राउरकेला के कर्मयोगियों के प्रयास से राष्ट्रीय दिवस पालन की परंपरा को बचाये रखने का आह्वान किया। इस मौके पर बतौर अतिथि आर मुदली ने स्वच्छता को आवश्यक बताते हुए सभी को खुद जागरूक होने के साथ समाज को भी प्रेरित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में संगठन के किशोर राउत, मिहिर पात्र, टूनू बेहरा, आनंद, आर्तत्राण बेहरा, अशोक साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे। समारोह में मौजूद सभी सदस्यों के बीच मिठाइयां बांटी गयी। सेक्टर-2 बस स्टैंड हॉकर शेड परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी गई।

chat bot
आपका साथी