उज्जवला योजना में 50 महिलाओं को रसोई गैस

जागरण संवाददाता, बिसरा: बिसरा ब्लाक में उज्ज्वला योजना के तहत यहां की 50 ग्रामीण महिलाओं को

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 02:48 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 02:48 AM (IST)
उज्जवला योजना में 50 महिलाओं को रसोई गैस

जागरण संवाददाता, बिसरा: बिसरा ब्लाक में उज्ज्वला योजना के तहत यहां की 50 ग्रामीण महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है। गुरुवार को बिसरा शिव मंदिर परिसर स्थित मारवाड़ी महिला समिति के सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में इन महिला लाभुकों को यह कनेक्सन दिया गया। कार्यक्रम में सुंदरग़ढ़ के पूर्व जिला कल्याण अधिकारी धनेश्वर सामुर्ट मुख्य अतिथि तथा पूर्व विधायक शंकर ओराम सम्मानित अतिथि थे।

इस कार्यक्रम में भारत पेट्रोलियम के सेल्स ऑफिसर सुब्रत दास ने बताया कि लकड़ी के चूल्हे से प्रदूषण होता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण अंचलों में गैस कनेक्सन देने का निर्णय लिया है ताकि ग्रामीण महिलाओं को प्रदूषण से बचाया सके तथा वे सेहतमंद रह सकें। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला समिति के पदाधिकारियों समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

chat bot
आपका साथी