प्रियश्री श्रेष्ठ अभिनेता व संजना श्रेष्ठ अभिनेत्री

क¨लग कला परिषद और आरएसपी की ओर से सिविक सेंटर में आय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:21 PM (IST)
प्रियश्री श्रेष्ठ अभिनेता व संजना श्रेष्ठ अभिनेत्री
प्रियश्री श्रेष्ठ अभिनेता व संजना श्रेष्ठ अभिनेत्री

जागरण संवाददाता, राउरकेला : क¨लग कला परिषद और आरएसपी की ओर से सिविक सेंटर में आयोजित इंटर स्कूल बहुभाषी नाटक महोत्सव का समापन हुआ। सेंट जोसफ स्कूल के छात्र प्रियश्री मल्लिक को श्रेष्ठ अभिनेता तथा सेंट अर्नोल्ड्स स्कूल की संजना दे को श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया।

लघु नाटक महोत्सव के अंतिम दिन परिषद के कलाकारों ने नाटक भारत विचित्रा का मंचन किया। बतौर अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक प्रदीप महापात्र, एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रगति शतपथी शामिल थे। नारायण पति ने अतिथियों का स्वागत जबकि महासचिव पुलिन बिहारी मान¨सह ने संचालन किया। नाटककार रमेशचंद्र राउत तथा संगीत निदेशक भास्कर पुहान को वर्ष 2019 का क¨लग ज्योति सम्मान प्रदान किया गया। मौके पर विभिन्न क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत नाटक चंद्रमणि तू मोरी जा में अभिनय के लिए प्रियश्री मल्लिक को श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार तथा सेंट अर्नेाल्ड्स स्कूल की छात्रा संजना दे को श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। श्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार सेंट जोसफ स्कूल की सुचिस्मिता रथ को दिया गया वहीं श्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल के अमृतांशु विशोई को प्रदान किया गया। श्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार नाटक प्रयास के लिए आयूषी बस्तिया को मिला। श्रेष्ठ संगीत सेंट अर्नोल्ड्स स्कूल के स्कटिस प्ले के लिए शुभजीत भद्र, संधानी को श्रेष्ठ पांडुलिपि, कार्मेल स्कूल को श्रेष्ठ मंच, श्रेष्ठ प्रायोजन के लिए सेंट अर्नोल्ड्स स्कूल को पुरस्कृत किया गया। अंत में विभू नायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी