नाली-पानी समस्या के समाधान की मांग

राउरकेला महानगर निगम अधीनस्थ मालगोदाम वार्ड नंबर-19 में पानी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 11:37 PM (IST)
नाली-पानी समस्या के समाधान की मांग
नाली-पानी समस्या के समाधान की मांग

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला महानगर निगम अधीनस्थ मालगोदाम वार्ड नंबर-19 में पानी व नाली की समस्या को लेकर बस्ती के लोगों गुरुवार को निगम डिप्टी कमिश्नर एवं पीएचईडी के एसडीओ से मुलाकात की तथा इसका काम शीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया गया।

मालगोदाम बस्ती क्षेत्र में ड्रेन की समस्या के कारण बारिश के दिनों में घरों में पानी घुस आता है। पिछले साल दर्जनों घरों में पानी घुसने एवं बर्बादी की घटना के बाद भी नगर निगम की ओर से अब तक नालियों की हालत में सुधार के लिए पहल नहीं किया गया है। बस्ती निवासी सीताराम दत्ता, लक्ष्मी सिंह, अशोक चौधरी, जोनो नायक, राजा, शिव प्रसाद आदि लोगों की अगुवाई में बस्ती के लोग नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर सीता देवी मांझी से मिलकर काम कराने का अनुरोध किया। उन्होंने इस क्षेत्र का सर्वे कर काम शुरू कराने का भरोसा दिया है। इस इलाके में पानी की समस्या के समाधान के लिए पीएचईडी कार्यालय जाकर एसडीओ का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने अमृत योजना के अधीन संबंधित क्षेत्र में पाइप से पानी की आपूर्ति शुरू कराने का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी