कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को रात को भी चैन नहीं ले रही पुलिस

कोरोना की भयावहता के बावजूद लोगों की मनमानी अब भी बंद नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:09 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:09 AM (IST)
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को रात को भी चैन नहीं ले रही पुलिस
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को रात को भी चैन नहीं ले रही पुलिस

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना की भयावहता के बावजूद लोगों की मनमानी अब भी बंद नहीं हुई है। बेमतलब के घरों से बाहर निकल कर घूमना लोगों की आदत बन गई है। इसे ध्यान में रखते हुए एवं कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस विभाग के साथ महानगर निगम की टीम भी जगह-जगह छापेमारी कर दुकान सील करने, जुर्माना वसूलने और लोगों को खदेड़ने के काम में जुटी है। वहीं, पुलिस की टीम सुबह से लेकर देर रात तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बेरिकेडिंग कर हर आने-जाने वालों के साथ-साथ वाहनों की जांच कर रही है। इस दौरान गैर जरूरी काम अथवा मास्क व हेलमेट के बगैर पाए गए लोगों को जमकर फटकार के बाद जुर्माना वसूलने के काम में जुटी है। साथ ही दोबारा गलती करने पर उनके वाहन जब्त करने की भी चेतावनी दी जा रही है। हालांकि इतना सब होने के बावजूद शहर के विभिन्न अंचल में कुछ लोग बिना जरूरत सड़कों पर निकलकर पुलिस-प्रशासन की परेशानी को बढ़ा रहे हैं। आंधी के साथ हुई बारिश ने दी लोगों को राहत : कोरोना महामारी के साथ ही बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं। शहर में रविवार की शाम को आई तेज आंधी के साथ हुई बारिश में शहरवासियों को कुछ राहत प्रदान की। इस दौरान कई जगहों पर लोग बारिश में भींगने का मजा लेते नजर आए तो कहीं बारिश से बचने के लिए छत की तलाश में। हालांकि इस दौरान कोविड जांच अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों व अन्य कोरोना योद्धाओं को असुविधा का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण चौक-चौराहों पर तैनात कई पुलिस कर्मियों के भीग जाने से उन्हें परेशानी हुई।

chat bot
आपका साथी