साढ़े नौ हजार परिवार उज्ज्वला योजना में शामिल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत करते हुए

By Edited By: Publish:Wed, 17 Aug 2016 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2016 06:47 PM (IST)
साढ़े नौ हजार परिवार उज्ज्वला योजना में शामिल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत करते हुए केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री व सांसद जुएल ओराम ने कहा कि शहर के साढ़े नौ हजार परिवारों को इसमें शामिल किया गया है एवं इसका लाभ उन्हें मिलेगा। शहर के तीन स्थानों में गैस सिलेंडर वितरण की व्यवस्था की गई है।

सिविक सेंटर में स्वाधीनता सेनानी नारायण प्रसाद दास के हाथों राउरकेला में इस योजना की शुरुआत कराई गई। उन्होंने कहा कि राउरकेला में इस योजना की शुरुआत स्वागत योग्य है। इस योजना का लाभ वास्तव में गरीब तबके के लोगों को ही मिलनी चाहिए। सम्मानित अतिथि विधायक दिलीप राय ने कहा कि ओड़िशा के तीन लाख परिवारों ने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से 1.17 लाख परिवारों को ही स्वीकृति दी गई है। राउरकेला के बंडामुंडा, बालूघाट एवं गोपबंधुपाली में लाभुकों के लिए सिलेंडर वितरण की व्यवस्था है। इसी प्रकार रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र के लाभुकों के लिए भी सुविधा होगी। कार्यक्रम में भारतीय तेल निगम के एरिया मैनेजर प्रकाश चंद्र साहू ने योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर लाभुकों को गैस कनेक्शन के लिए प्रमाणपत्र दिये गये। अंत में अक्षय कुमार परीडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें डिस्ट्रीव्यूटर स्वाति मिश्र, एलडी अग्रवाल, विराज ¨मज, पवित्र परीडा, परेश साहू, तारावती किसान आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी