बिसरा व नुआगांव में तीन साल में 12 लाख पौधारोपण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : महात्मा गांधी ग्रामीण निश्चित रोजगार योजना में बिसरा व नुआगांव

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 03:07 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 03:07 AM (IST)
बिसरा व नुआगांव में तीन साल में 12 लाख पौधारोपण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : महात्मा गांधी ग्रामीण निश्चित रोजगार योजना में बिसरा व नुआगांव ब्लाक के ग्रामांचल के लोगों को केवल काम नहीं दिया गया है बल्कि उन्हें स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है। इस योजना में ग्रामांचल के लोगों को रोजगार देने के साथ साथ सड़क निर्माण एवं वनीकरण के क्षेत्र में भी यह सफलता के साथ काम कर रहा है। तीन साल में 12 लाख पौधारोपण के साथ 3200 जोब कार्ड धारियों को रोजगार मुहैया कराया गया है।

बिसरा वन विभाग की ओर से मनरेगा योजना में ब्लाक के 13 पंचायत तथा नुअगांव ब्लाक के पांच समेत कुल 18 पंचायत में बिसरा वन विभाग की ओर से पौधे लगाये गये हैं। केवल मनरेगा में उल्लेखनीय सफलता मिली है ऐसी बात नहीं ओडिशा फोरेस्ट सेक्टर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में बिसरा ब्लाक के 15 गांव तथा आमो जंगल योजना में दो ब्लाक के 26 गांवों को शामिल किया गया है। दोनों योजनाओं में सैकड़ों लोगों को काम मुहैया कराया जा रहा है। सेवाभावी संगठनों को स्वावलंबी बनाने का काम भी किया जा रहा है। मृदा संरक्षण में भी योजना के अंतर्गत ध्यान दिया जा रहा है। बिसरा वन विभाग अधिकारी सुधांशु शेखर साहणी ने बताया कि जनता का सहयोग मिलने पर वनांचल में अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ साथ नया जंगल सृजन, मृदा संरक्षण एवं रोजगार में सहायक होगा।

chat bot
आपका साथी