महिला स्वावलंबन के लिए एसएचजी मददगार : नायक

स्वयं सहायता समूह महासंघ की ओर से शुक्रवार को गोपबंधुपल्ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 11:28 PM (IST)
महिला स्वावलंबन के लिए एसएचजी मददगार : नायक
महिला स्वावलंबन के लिए एसएचजी मददगार : नायक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : स्वयं सहायता समूह महासंघ की ओर से शुक्रवार को गोपबंधुपल्ली में पीठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समन्वित बाल विकास परियोजना अधिकारी, सीडीपीओ गीतांजलि नायक ने कहा कि महिलाओं के विकास तथा स्वालंबन की दिशा में सरकार की ओर से उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैं एवं यह काफी हद तक मददगार भी साबित हो रहा है।

गोपबंधुपल्ली पुलिस चौकी के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में कुल 12 एसएचजी की ओर से उनके द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। नायक ने महिलाओं से अपने विभिन्न उत्पादों को व्यापक स्तर देने तथा उन्हें बाजार में बेच कर रोजगार प्राप्त करने का परामर्श दिया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर तपस्विनी बेसन, एएनएम सुमीता नायक ने भी अपने विचार रखे। यहां स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी तथा अन्य विभाग की ओर से महिलाओं को विभिन्न जानकारियां दी गयी तथा सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर 15 एसएचजी को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। एसएचजी निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए सत्यभामा मल्लिक, मनोरमा नंदी तथा संपत्ति लखुआ को पुरस्कृत किया गया। मां तारिणी एसएचजी मधुसूदनपल्ली की ओर से यहां राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में एलईडी बल्ब प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी