पानपोष यूपी स्कूल के शतवाíषकी उत्सव में आएंगे राज्यपाल

पानपोष बस्ती स्थित यूपी स्कूल के शतवाíषकी के उपलक्ष्य पर 3 से 5 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 11:10 PM (IST)
पानपोष यूपी स्कूल के शतवाíषकी उत्सव में आएंगे राज्यपाल
पानपोष यूपी स्कूल के शतवाíषकी उत्सव में आएंगे राज्यपाल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : पानपोष बस्ती स्थित यूपी स्कूल के शतवाíषकी के उपलक्ष्य पर 3 से 5 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का शुभारंभ ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। सम्मानित अतिथि के तौर पर लोक सेवा मंडल के निरंजन रथ और विधायक शारदा प्रसाद नायक उपस्थित रहेंगे। शनिवार को इस संबंध शतवाíषकी समारोह कमेटी के वित्त चेयरमैन शुभ पटनायक ने कहा कि पानपोष बस्ती में वर्ष 1920 में कुआरमुंडा के दिवंगत हरिहर जमीदार ने स्कूल बनाने के लिए जमीन दी थी। जिस पर पानपोष निवासी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता किशुन प्रसाद साहू के पिता दिवंगत कुंजलाल साहू के प्रयास से स्कूल का निर्माण हुआ। आज यह स्कूल सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चार फरवरी को सुंदरगढ़ जिला के सीनियर अधिकारी विजय कुमार पटनायक, पश्चिमांचल डीआइजी कविता जालान, जिलाधीश निखिल पवन कल्याण, राउरकेला एसपी के शिवा सुब्रमणी तथा सुंदरगढ़ एसपी सौम्या मिश्र अतिथि के तौर पर उपस्थित होगें। जबकि समापन समारोह में अतिथि के रूप में राज्य मंत्री दिव्यशंकर मिश्र, सांसद जुएल ओराम शिरकत करेंगे। इस अवसर पर जिले के सभी विधायक शारदा नायक, कुसूम टेटे, भवानी शंकर भोई, डॉ. राजन एक्का, लक्ष्मण मुंडा, शंकर ओराम, सुब्रत तराइ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद विश्वाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय, पूर्व विधायक प्रभात महापात्र, पूर्व विधायक मंगला किसान और पूर्व सांसद दिलीप तिर्की को कमेटी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में भवानी शंकर चंदेल, किसुन प्रसाद साहू, रामोतार अग्रवाल, हरमोहन महापात्र, रमेश अग्रवाल (पानपोष), रमाकांत पांडे, चंद्रशेखर वर्मा, सौमित्रा चटर्जी, उत्तम प्रसाद अग्रवाल, अर्जुन साहू, केदारनाथ पाढ़ी, मानस मोहनी बल प्रमुख मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी