गैस डिलीवरी ब्वायज को चार हजार रुपये बोनस का विरोध

राउरकेला डोमेस्टिक गैस डिलीवरी ब्वायज एंड मैकेनिक एसोसिएशन की ओर से श्रम विभाग को न्यूनतम 8.33 फीसद बोनस देने संबंधित मांगपत्र सौंपा गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 08:10 PM (IST)
गैस डिलीवरी ब्वायज को चार हजार रुपये बोनस का विरोध
गैस डिलीवरी ब्वायज को चार हजार रुपये बोनस का विरोध

जासं, राउरकेला : राउरकेला डोमेस्टिक गैस डिलीवरी ब्वायज एंड मैकेनिक एसोसिएशन की ओर से श्रम विभाग को न्यूनतम 8.33 फीसद बोनस देने संबंधित मांगपत्र सौंपा गया था। श्रम विभाग व यूनियन से बातचीत के बगैर मालिकों के द्वारा तीन से चार हजार रुपये बोनस राशि खाते में भेजी गई है। एसोसिएशन की ओर से इसका विरोध किया गया तथा इसके खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के महासचिव रमेश बल ने बताया कि डोमेस्टिक गैस डिलीवरी ब्वायज एवं मैकेनिक को पूजा से पहले न्यूनतम 8.33 फीसद बोनस देने के साथ नौ सूत्री मांगपत्र श्रम अधिकारी को दिया गया था। गैस वितरक इस पर त्रिपक्षीय वार्ता न कर रविवार को एकाउंट में तीन से चार हजार रुपये भेजा गया है। इसे लेकर उदितनगर मैदान में एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें इसका विरोध किया गया तथा न्यूनतम बोनस प्रदान करने, न्यूनतम मजदूरी 347 रुपये देने, ईएसआइ व पीएफ की सुविधा देने, नो वर्क नो पे की व्यवस्था को खत्म करने, आठ घंटे से अधिक काम पर ओवरटाइम प्रदान करने की मांग करने संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। व्यासदेव नाथ, शरत जेना, विपिन बारिक, कृष्ण चंद्र राउत, कृष्ण पात्र, जितेन्द्र हरिपाल, विपिन सूना, बबलू यादव प्रमुख शामिल थे।

chat bot
आपका साथी