पीएम को चोर कहना अशोभनीय : सेनापति

राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहना अशोभन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 11:51 PM (IST)
पीएम को चोर कहना अशोभनीय : सेनापति
पीएम को चोर कहना अशोभनीय : सेनापति

जागरण संवाददाता, राउरकेला: राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहना अशोभनीय है। भाजपा के प्रदेश सचिव धीरेन सेनापति ने कहा कि राजग के शासनकाल में दर्जनों योजनाएं शुरू हुई और केंद्र से करोड़ों रुपये मिले। 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस सरकार थी। तब जिले के लिए कुछ नहीं किया गया। आदिवासियों के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। पर 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के सत्ता में आने पर विकास में तेजी आई है। राउरकेला को स्मार्ट सिटी घोषित करना, अमृत योजना, सीवरेज योजना बोर्ड, उड़ान योजना, पासपोर्ट कार्यालय सरकार का ऐतिहासिक कदम है। सुंदरगढ़ में एनटीपीसी का पावर प्लांट व मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बारकोट से बीरमित्रपुर फोर लेन सड़क, ब्राह्माणी पुल का निर्माण, एनएसपीसीएल का पावर प्लांट निर्माण, आरएसपी में हॉट स्ट्रील मिल का आधुनिकीकरण, आइजीएच में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण, राउरकेला से झारसुगुड़ा तक थर्ड लाइन का निर्माण का काम प्रगति पर है। इसमें केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम के प्रयास से एकलव्य स्कूल का निर्माण भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी