सम्मान, सुविधा के लिए एकजुट हुए वरिष्ठ नागरिक मंच

वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए छेंड थाना क्षेत्र में खुला वरिष्ठ नागरिक सहायता केंद्र ठप हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:56 PM (IST)
सम्मान, सुविधा के लिए एकजुट हुए वरिष्ठ नागरिक मंच
सम्मान, सुविधा के लिए एकजुट हुए वरिष्ठ नागरिक मंच

जागरण संवाददाता, राउरकेला : वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए छेंड थाना क्षेत्र में खुला वरिष्ठ नागरिक सहायता केंद्र ठप हो गया है। इससे सुंदरगढ़ जिला वरिष्ठ नागरिक कमेटी के कार्यक्रम भी शिथिल हो गए हैं। इससे वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण एवं उन्हें सुविधा दिलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा मंच जगदा की अगुवाई में बैठक कर समन्वय कमेटी का गठन किया गया है। इसमें विभिन्न वरिष्ठ नागरिक संगठनों के सदस्य शामिल किए गए हैं। आदर्श वरिष्ठ नागरिक सहायता केंद्र के ठप होने को लेकर जगदा वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा मंच की अगुवाई में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को लेकर संयुक्त बैठक हुई। मंच के सलाहकार संजीव महांती की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहायता केंद्र की निष्क्रियता पर क्षोभ प्रकट किया गया। हमीरपुर विकास परिषद के अध्यक्ष सुमन दत्ता ने सभी संगठनों के बीच समन्वय बनाकर सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखने पर लाभ मिलने का सुझाव दिया। छेंड कालोनी सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के महासचिव गिरजा गोस्वामी, राउरकेला रिटायर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. शंकर त्रिपाठी, राउरकेला सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंजीत भोई, वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष पीतांबर नायक, सलाहकार नीलमणि प्रधान, सलाहकार प्रो. कपिल चरण बारिक, कोषाध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र पाढ़ी ने कोरोना के बाद की परिस्थिति के संबंध में अपने विचार रखे। छेंड थाना परिसर में 14 नवंबर 2017 को तत्कालीन एसपी उमाशंकर दास के प्रयास से वरिष्ठ नागरिक सहायता केंद्र की स्थापना की गई थी। यहां एक एसआइ को नोडल आफिसर तथा एक कांस्टेबल को सहयोगी के रूप में दायित्व दिया गया था। इसके बाद रघुनाथपाली, टांगरपाली और उदितनगर थाना में भी वरिष्ठ नागरिक सहायता केंद्र खोल कर उनका पंजीकरण किया जा रहा था। कोरोना काल में ये केंद्र ठप हो गए। इसे देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को लेकर समन्वय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। इसमें सुमन दत्ता को संयोजक बनाया गया है। बैठक का संचालन मधुसूदन महापात्र ने किया। इसमें प्रभात महांती, अक्रूर बारिक, प्रदीप पति, डीएन प्रुष्टि, हृषिकेश नायक, लक्ष्मीधर नायक आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी