राष्ट्रीय लोक अदालत में 142 मामलों का निपटारा

तालूक लीगल सर्विस प्राधिकरण की ओर से शनिवार को राउरकेला कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 10:41 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में 142 मामलों का निपटारा
राष्ट्रीय लोक अदालत में 142 मामलों का निपटारा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : तालूक लीगल सर्विस प्राधिकरण की ओर से शनिवार को राउरकेला कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गयी। इसमें कुल 242 मामलों का निपटारा कर 25402691 रुपये भरने का निर्देश दिया गया। रुपये वसूली संबंधी कुल 1002 मामलों में 129 का निपटारा कर 47,58,100 रुपये का सेटेलमेंट किया गया। बीएसएनएल टेलीफोन संबंधी 75 मामलों में 58 का निपटारा कर 74982 रुपये भरने का निर्देश दिया गया। इसी तरह 101 एनआइ एक्ट के वादों में से 4 का निपटारा कर 4,00,000 रुपये भरने, रुपये वसूली के 40 मामलों में से 2 का निष्पादन कर 542609 रुपये का सेटेलमेंट, मोटर वाहन के 59 मामलों में से 49 का निपटारा कर 1,96,26,000 रुपये का सेटेलमेंट किया गया। प्रथम बेंच में डिस्ट्रिक्ट जज पीके महापात्र, सदस्य कैलास चंद्र प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता बबीता महापात्र ने बीमा संबंधी मामलों पर सुनवाई की। द्वितीय बेंच में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज डी कुमार, सदस्य बसंत कुमार पात्र तथा सामाजिक कार्यकर्ता नीनारानी जेना ने बीमा कंपनियों सहित निजी बैंक व कंपनियों के वादों का निपटारा किया।

chat bot
आपका साथी