सुंदरगढ़ जिले में कोरोना के पांच नए मामले

सुंदरगढ़ जिले में सोमवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:04 PM (IST)
सुंदरगढ़ जिले में कोरोना के पांच नए मामले
सुंदरगढ़ जिले में कोरोना के पांच नए मामले

जासं, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में सोमवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इनमें से एक 55 वर्षीय पुरुष रघुनाथपाली थाने का जवान है। जोकि होम क्वारंटाइन था। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसी तरह अन्य एक टिकायतपाली निवासी 37 वर्षीय पुरुष एनटीपीसी अस्पातल में भर्ती था। इसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। रेलवे कॉलोनी बिसरा निवासी 11 वर्षीय बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसकी भी कोई ट्रैवल नहीं हिस्ट्री है। वह घर पर क्वारंटाइन थी। यह तीनों पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए थे। वहीं सेक्टर-20 से कोरोना पाजिटिव मिली 43 वर्षीय महिला की भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और ना ही कांटैक्ट हिस्ट्री। वह आइजीएच में भर्ती थी। सभी लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पांचवा व्यक्ति भुवनेश्वर कोविड अस्पताल में इलाजरत है। थाना अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई : प्लांट साइट थाना अधिकारी का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। थाना अधिकारी नाला रोड कंटेनमेंट जोन अंचल में पिछले एक माह तक ड्यूटी करने के साथ पत्थरबाजी की घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुटे थे। सेक्टर-16 कंटेनमेंट जोन अंचल में रहने के कारण वह कुछ दिनों से होटल में क्वारंटाइन रहने के साथ बीपीयृूटी टीएमसी में स्वाब टेस्ट के लिए दिया था। दो बार हुई जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद उनके रविवार से थाना में ड्यूटी ज्वाइन करने की सूचना है।

chat bot
आपका साथी