इंदिरानगर में जिंदा जल गए दिव्यांग वृद्ध

प्लांट साइट थाना अंतर्गत इंदिरानगर में घर में सोए अवस्था में आग की चपेट में आ जाने से जिंदा जल गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:24 PM (IST)
इंदिरानगर में जिंदा जल गए दिव्यांग वृद्ध
इंदिरानगर में जिंदा जल गए दिव्यांग वृद्ध

जासं, राउरकेला : प्लांट साइट थाना अंतर्गत इंदिरानगर में घर में सोए अवस्था में आग की चपेट में आ जाने से एक दिव्यांग वृद्ध की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना मंगलवार आधी रात की है। सूचना पाकर पहुंची प्लांट साइट पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच जारी रखी है।

घटनाक्रम के अनुसार, इंदिरानगर में रहने वाले 70 वर्षीय ओमप्रकाश साहू दिव्यांग होने के साथ उनकी पत्नी को भी आंख से ठीक तरह से दिखाई नही देता है। मंगलवार की रात को ओमप्रकाश और उनकी पत्नी घर में थे। इस दौरान ओमप्रकाश को कुछ ठंड महसूस होने पर उन्होंने अलाव जलाया और दोनों पति-पत्‍‌नी तापने लगे। कुछ देर बाद जब दोनों को ठंड से कुछ राहत मिली तो अपना-अपना बिस्तर पकड़ लिया। अलाव आग में थी, इस ओर दोनों ने ध्यान नहीं दिया और सो गए। ओमप्रकाश का बिस्तर अलाव के पास ही था और वह कंबल ओढ़कर सो रहे थे। इसी बीच कंबल का कोई सिरा बिस्तर से बाहर गिर जाने से उसमें आग लग गई और आग की लपटों ने ओमप्रकाश को अपनी चपेट में ले लिया और वह खुद को नहीं बचा पाए। ओमप्रकाश की चींख पुकार सुनकर पत्‍‌नी भी जग गई लेकिन आंखों से कम दिखाई देने के कारण कोई सहायता नहीं कर पायी और पति उनके सामने ही जिंदा जल गए। बाद में आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग को बुझाया तथा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची प्लांट साइट पुलिस ने शव को जब्त करने समेत अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच जारी रखी है।

chat bot
आपका साथी