ईएसआइसी अस्पताल का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण

केंद्र सरकार की ओर से गठित ईएसआइसी सलाहकार समिति की उच्च स्तरीय टीम ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jul 2017 02:46 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jul 2017 02:46 AM (IST)
ईएसआइसी अस्पताल का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण
ईएसआइसी अस्पताल का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण

राउरकेला : केंद्र सरकार की ओर से गठित ईएसआइसी सलाहकार समिति की उच्च स्तरीय टीम ने राउरकेला स्थित ईएसआइसी मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया। रेलवे के अवकाश प्राप्त अधिकारी पीएस प्रसाद के नेतृत्व में अस्पताल पहुंची टीम ने विभिन्न वार्डो में जाकर मरीजों को मिल रहीं सुविधाओं का जायजा लिया तथा रोगियों को उत्तम चिकित्सा सेवा मुहैया करने पर जोर दिया। इस दौरान सुंदरगढ़ इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन के महासचिव जहांगीर अली ने केंद्रीय टीम का ध्यान अस्पताल में विभिन्न असुविधाओं की ओर आकृष्ट कराया तथा परामर्शदाता कमेटी के अध्यक्ष वीएच बृजकिशोर को प्रेषित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें 50 बेड वाले इस अस्पताल में 25 मेडिकल ऑफिसर एवं 10 विशेषज्ञ की जरूरत बताते हुए स्टोर में हमेशा दवा का अभाव बताया गया है। साथ ही अस्पताल को 100 बेड युक्त बनाने की मांग की गई है। वहीं सुंदरगढ़ शिल्पांचल श्रमिक सभा के अध्यक्ष शिवचरण बोइती, कार्यकारी अध्यक्ष हरेकृष्ण पाढ़ी, महासचिव दिगंबर महंती, महेश्वर महापात्र आदि ने भी आठ सूत्री मांग पत्र सौंपकर 500 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना, चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने, अस्पताल को सभी तरह के उपकरण मुहैया कराने, मधुमेह विशेषज्ञ की नियुक्ति करने आदि की मांग की।

chat bot
आपका साथी