सेक्टर-18 में धऊली शांति स्तूप का मॉडल

जागरण संवाददाता, राउरकेला: इस्पातांचल के विभिन्न सेक्टरों में आगामी दुर्गापूजा को लेकर आक

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 07:02 PM (IST)
सेक्टर-18 में धऊली शांति स्तूप का मॉडल

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

इस्पातांचल के विभिन्न सेक्टरों में आगामी दुर्गापूजा को लेकर आकर्षक पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें पंडालों को देश- विदेश में स्थित प्रसिद्ध स्थानों के समान स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। जिसमें सेक्टर-18 दुर्गापूजा कमेटी की ओर से इस वर्ष पंडाल को धऊली शांति स्तूप के समान बनाया जा रहा है। इसके लिए कारीगरों की टोली काम में जुटी है। इस वर्ष यहां शक्ति की देवी महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा की दर्शनीय प्रतिमा के साथ-साथ बिजली की सुंदर सजावट भी आकर्षण का केंद्र होगी।यहां 70 फुट ऊंचे तथा 35 फुट चौ़ड़े पंडाल का निर्माण का काम ब्लू मून डेकोरेटर के रमेशचंद्र सेठी की देखरेख में कोलकाता से बुलाए गए कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। इसमें 650 मीटर नये कपड़ों का इस्तेमाल होने समेत 1000 बांस की बल्लियों समेत 500 शिफ्ट बाटम का इस्तेमाल होगा। पंडाल में पेयजल, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था होने समेत साीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। इस पूजा का सफल आयोजन करने में पूजा कमेटी से जुड़े अध्यक्ष सुरेंद्र पात्र, महासचिव निहार रंजन सामल, कोषाध्यक्ष तुषार साहु समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य शिद्दत से जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी