कोइडा जंगल मे दंतैल हाथी की मौत

सुंदरगढ़ जिला के कोइडा वन क्षेत्र में दंतैल हाथी का शव बरामद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 01:34 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 01:34 AM (IST)
कोइडा जंगल मे दंतैल हाथी की मौत
कोइडा जंगल मे दंतैल हाथी की मौत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिला के कोइडा वन क्षेत्र में दंतैल हाथी का शव बरामद किया गया। पखवाड़े भर में दो हाथियों की मौत से वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हाथी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कोइडा के परम साईं गांव के पास जंगल मे हाथी के मृत पड़े होने की सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसकी छानबीन शुरू की। कोइडा जंगल क्षेत्र में तीन सप्ताह से हाथियों का झुंड है। करीब डेढ़ दर्जन हाथियों के झुंड में से 13 सितंबर को सगडभंगा रिजर्व फॉरेस्ट में एक मादा हाथी का शव मिला था। इसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही थी। मंगलवार को जंगल क्षेत्र में ही परमसाईं के पास एक दंतैल हाथी मृत पाया गया। इसकी उम्र 25 साल के करीब है। सुबह वन विभाग को इसकी जानकारी मिलने के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ विभागीय टीम मौके पर पहुंची और उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया गया। इलाके में फसल को नुकसान पहुंचा रहे हाथियों में से दो की मौत की घटना में स्थानीय लोगों एवं शिकारियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी