एनआइटी की निगरानी में 250 सीसीटीवी कैमरे

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला पर निगरानी रखने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 05:44 PM (IST)
एनआइटी की निगरानी में 250 सीसीटीवी कैमरे
एनआइटी की निगरानी में 250 सीसीटीवी कैमरे

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला पर निगरानी रखने के लिए परिसर में 250 उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। निदेशक प्रो. अनिमेष विश्वास ने इसके केंद्रीय निरीक्षण व्यवस्था का लोकार्पण किया।

एनआइटी राउरकेला की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ हर क्षेत्र की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। संस्थान के प्रमुख क्षेत्रों में 28 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। शीघ्र ही अन्य क्षेत्रों में और 222 सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एनआइटी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने पर विद्यार्थियों ने भी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया है। निरीक्षण व्यवस्था संस्थान के पेरिफेरियल इंटरफेस कंट्रोलर (पीआइसी) के अधीन होगा जबकि प्रोफेसर यूके मिश्र, प्रोफेसर पंकज शा तकनीकी सहायता देंगे। यह सब विशेष सुरक्षा अधिकारी सुमन दत्ता के नियंत्रण में होगी। लोकार्पण समारोह में एकेडेमिक डीन प्रो. केके महापात्र, स्टूडेंट वेल्फेयर डीन प्रो. एस पाणीग्राही, कुल सचिव एसके उपाध्याय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी