सीए फाउंडेशन की परीक्षा में यश ने मारी बाजी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (सीआइएआइ) की अखिल भारतीय सीए फाउंडेशन की परीक्षा में राउरकेला के यश छतवानी ने बाजी मारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 11:04 PM (IST)
सीए फाउंडेशन की परीक्षा में यश ने मारी बाजी
सीए फाउंडेशन की परीक्षा में यश ने मारी बाजी

जासं, राउरकेला : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (सीआइएआइ) की अखिल भारतीय सीए फाउंडेशन की परीक्षा में राउरकेला के यश छतवानी ने बाजी मारी है। सोमवार को घोषित परिणाम में छतवानी ने 50वीं रैंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। नवंबर-2019 में हुई सीए फाउंडेशन की परीक्षा में 87 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें राउरकेला व आसपास के करीब डेढ़ सौ परीक्षार्थी थे।

बसंती कालोनी के एफएम-39 निवासी व्यवसायी अशोक कुमार छतवानी के पुत्र यश छतवानी बचपन से मेधावी हैं। उन्होंने 94 फीसद अंक के साथ दसवीं की परीक्षा पास की एवं इंटर की परीक्षा वाणिज्य के साथ 94 फीसद अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। वर्तमान में यश मुंबई में जेके साह संस्थान में कोचिग लेने के साथ सीए की पढ़ाई कर रहे हैं। यश को इस सफलता पर गुरुजनों एवं शुभेच्छुओं ने शुभकामना दी है।

chat bot
आपका साथी