बार एसोसिएशन कार्यालय में लगी सैनिटाइजर मशीन

बीजू जनता दल लीगल फ्रंट की ओर से राउरकेला बार एसोसिएशन कार्यालय परिसर में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 01:28 AM (IST)
बार एसोसिएशन कार्यालय में लगी सैनिटाइजर मशीन
बार एसोसिएशन कार्यालय में लगी सैनिटाइजर मशीन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बीजू जनता दल लीगल फ्रंट की ओर से राउरकेला बार एसोसिएशन कार्यालय परिसर में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है। आम लोगों के साथ वकीलो को कोरोना से सुरक्षा के लिए फ्रंट की ओर से यह पहल की गई है।

बार एसोसिएशन कार्यालय में वकीलों के साथ आम लोगों का भी आना जाना होता है। इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इससे निजात पाने के लिए बीजद अधिवक्ता सामुख्य के राज्य आंचलिक संयोजक संतोष कुमार नायक की उपस्थिति में अंतरिम कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्रनाथ पंडा ने इसका उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राउरकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल भी मौजूद थे एवं फ्रंट के इस प्रयास की प्रशंसा की। राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक की प्रेरणा से इसकी स्थापना की गई। उद्घाटन कार्यक्रम में रवींद्रनाथ सेनापति, आर्त महाराणा, भीमबहादुर पति, चंडी प्रसाद षाड़ंगी, सुदाम दास, नारायण प्रधान, विजय दास, निरंजन महंतो, आरती चौधरी, अंजन बारिक, अनुष्या पंडा, गंगाधर दास, हरिबंधु परीडा, विजय पटनायक, सुरेश माझी, संतोष भद्र, वाइ नवी, अवनि प्रधान, रमेल पाल, राजकिशोर प्रधान समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी