राजेश बने बजरंगल के प्रखंड संयोजक

जागरण संवाददाता, बड़गांव : बड़गांव डाकबंगला परिसर में बजरंगदल की बैठक हुई जिसमें नई

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 06:06 PM (IST)
राजेश बने बजरंगल के प्रखंड संयोजक

जागरण संवाददाता, बड़गांव :

बड़गांव डाकबंगला परिसर में बजरंगदल की बैठक हुई जिसमें नई कमेटी का गठन किया गया। पश्चिम ओड़िया प्रांत प्रमुख विश्वंभरनाथ मिश्र की मौजूदगी में हुई बैठक में राजेश रंजन दास को बड़गांव तथा संदीप दास को राजगांगपुर प्रखंड संयोजक बनाया गया है।

हनुमान की पूजा के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें प्रांत प्रमुख विश्वंभरनाथ मिश्र ने बजरंगदल के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने हिन्दू समाज की सुरक्षा एवं एकता के लिए संगठन कार्य कर रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों से मिलजुलकर काम करने पर बल दिया। बैठक में बड़गांव ब्लाक संयोजक राजेश रंजन दास तथा सह संयोजक के स्प में तापस बिशी तथा राजेन्द्र को चुनावी प्रकार ¨कजिरकेला गांव के लिए प्रशांत प्रुसेट को संयोजक तथा सरोज भितरिया को सह-संयोजक चुना गया। छामुंडा गांव के लिए कर्ण नायक को संयोजक तथा गड़गांव गौड़पाड़ा क लिए मदन गहीर को संयोजक तथा पवित्र भतरिया को सह संयोजक चुना गया। सुनापाड़ा के लिए शंकर खड़िया संयोजक तथा ईश्वर डुंगडुंग को सह संयोजक, बड़गांव के लिए कैलास भितरिया को संयोजक चुना गया। इसके साथ ही सिद्धार्थ बिशी को विश्व हिन्दू परिषद का बड़गांव प्रखंड संयोजक चुना गया है।

chat bot
आपका साथी