मायुमं के बैडमिटन टूर्नामेंट में बरगढ़ का कब्जा

मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) के बैडमिटन टूर्नामेंट पर बरगढ़ के प्रथम व कृष्णा की टीम ने कब्जा जमा लिया है। जबकि दूसरे स्थान पर रवि पोद्दार एवं अभय धनराज रहे। प्रतियोगिता के तृतीय विजेता सीए राकेश जैन व सीए अमित अग्रवाल की टीम रही। चौथे स्थान पर आदर्श मारोठिया एवं संजीत रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 11:03 PM (IST)
मायुमं के बैडमिटन टूर्नामेंट में बरगढ़ का कब्जा
मायुमं के बैडमिटन टूर्नामेंट में बरगढ़ का कब्जा

जासं, राउरकेला : मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) के बैडमिटन टूर्नामेंट पर बरगढ़ के प्रथम व कृष्णा की टीम ने कब्जा जमा लिया है। जबकि दूसरे स्थान पर रवि पोद्दार एवं अभय धनराज रहे। प्रतियोगिता के तृतीय विजेता सीए राकेश जैन व सीए अमित अग्रवाल की टीम रही। चौथे स्थान पर आदर्श मारोठिया एवं संजीत रहे। यह प्रतियोगिता आरएसपी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई थी। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ओडिशा के विभिन्न जिलों से आएं 32 टीम के 64 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। समापन समारोह में विधायक शारदा नायक ने योगदान दिया। उन्होंने मायुम के इस प्रयास की सराहना करने के साथ आगे भी निरंतर युवाओं के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने की सलाह दी। अन्य अतिथियों में राजस्थान परिषद् के अध्यक्ष प्रेम मोदी, अरुण पारीक, मायुमं के विकास शर्मा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट को सफल करने में प्रतिक कयाल, अंकित अग्रवाल, शुभम चांडक, हृदय सुरेखा, सोनु अग्रवाल, वरुण सोमानी, योगेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मोहित गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी