क्वालिटी सर्कल ने लगाया जागरूकता शिविर

क्वालिटी सर्कल आफ इंडिया (क्यूपीएफआइ) राउरकेला चैप्टर की ओर से 27वें पुस्तक मेला के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 11:18 PM (IST)
क्वालिटी सर्कल ने लगाया जागरूकता शिविर
क्वालिटी सर्कल ने लगाया जागरूकता शिविर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : क्वालिटी सर्कल आफ इंडिया (क्यूपीएफआइ) राउरकेला चैप्टर की ओर से 27वें पुस्तक मेला के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाया गया। दस दिवसीय इस मेले में विभिन्न प्रांत से पहुंचे लोगों को क्वालिटी सर्कल राउरकेला चैप्टर की ओर से विभिन्न जानकारियां दी गई। क्यूपीएफआइ, राउरकेला को लोकाभिमुखी बनाने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित इस शिविर की आरएसपी के सीईओ दीपक चट्टराज ने भी प्रशंसा की है। गुणवत्ता पर आधारित इस तरह के पहली कार्यक्रम में लोगों को विभिन्न जानकारी देने समेत संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसके आयोजन में क्यूसीएफआइ राउरकेला के सुरेश चंद्र प्रसाद, अशोक कुमार जेना तथा आयोजन मंडली के सदस्य प्रमोद कुमार राज, संजय लेंका, शिशिर दास, सरोज बेहरा, प्रदीप खटुआ, अमरेंद्र साहू, जयद्रथ महापात्र, देवराज षाड़ंगी, सुजीत मिश्र, अमर भुइयां, परमेश्वर चौधरी, प्रभाकर पात्र प्रमुख ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी