मणिपुरी व छऊ नृत्य पर मुग्ध हुए दर्शक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : भंज कला केंद्र की ओर से आयोजित वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव की चौथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Nov 2017 02:59 AM (IST) Updated:Mon, 06 Nov 2017 02:59 AM (IST)
मणिपुरी व छऊ नृत्य पर मुग्ध हुए दर्शक
मणिपुरी व छऊ नृत्य पर मुग्ध हुए दर्शक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : भंज कला केंद्र की ओर से आयोजित वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव की चौथी शाम ओडिशी, मणिपुरी व छऊ नृत्य के नाम रही। प्रख्यात नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोहा। महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि महानदी कोल फील्ड्स (एमसीएल) के कार्मिक विभाग के निदेशक लीलानंद मिश्र ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है। एमसीएल उद्योग के साथ ही कला व संस्कृति के विकास पर भी ध्यान दे रही है।

सम्मानित अतिथि एनएसपीसीएल के महाप्रबंधक अजीत कुमार विशोई ने नृत्योत्सव आयोजन के लिए केंद्र की सराहना की। कार्यक्रम का आरंभ में भंज कला केंद्र के कलाकारों ने गुरु अनिल कुमार दत्त के निर्देशन में गिटार वादन प्रस्तुत किया जबकि गुरु नीलाद्री महंती के निर्देशन में पूर्व छात्रों के द्वारा ओडिशी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कोलकाता से आए पोशाली चटर्जी ने साथियों संग मणिपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। मलय कुमार साहू के निर्देशन में साथी कलाकारों ने सरायकेला छऊ नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान असीम पटनायक, शशांक पटनायक, कोयना दस्तीदार, प्रदीप कुमार महापात्र, अलोक बेहरा, ज्योतिर्मयी आचार्य, पंचानन मल्लिक, सुव्रत शतपथी, संतोष रथ, गजेन्द्र मुर्मू, बसंत साहू, संतोष रथ, प्रवीण पात्र आदि सक्रिय रहे।

chat bot
आपका साथी