विद्युत शुल्क वृद्धि पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Fri, 30 Mar 2012 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2012 07:02 PM (IST)
विद्युत शुल्क वृद्धि पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

राउरकेला, जागरण संवाददाता :

युवा कांग्रेस के सुंदरगढ़ लोक सभा प्रमुख श्री नायर की अगुवाई में पार्टी ने विद्युत शुल्क में वृद्धि तथा न्याय के लिए आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर पुलिसिया कहर के खिलाफ शुक्रवार को विक्षोभ प्रदर्शन किया गया। प्रस्तावित शुल्क वृद्धि को वापस लेने तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तथा उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए युवा कांग्रेस की ओर से एडीएम के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।

युवा कांग्रेस के सुंदरगढ़ लोक सभा प्रमुख श्री नायर, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निहार राय, प्रवक्ता भगवान राउत, पूर्व विधायक प्रभात महापात्र, पूर्व नगरपाल रमेश बल, युवा नेता बिंदर सिंह, पुष्पा लेंका, भीम महतो, एजाज अख्तर, वनमाली विशोई, बादल श्रीचंदन, रश्मि पाढ़ी समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने शुक्रवार को एडीएम कार्यालय में एकत्रित होकर राज्य सरकार की पहल पर विद्युत शुल्क में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेस की ओर से कहा गया कि राउरकेला समेत संपूर्ण जिले में बिजली आपूर्ति में भारी अनियमितता एवं अघोषित कटौती से लोग पहले से ही परेशान हैं, ऐसे में घरेलू ग्राहकों के लिए प्रति यूनिट 80 पैसे तथा औद्योगिक इकाईयों के लिए प्रति यूनिट 44 व 27 पैसे बढ़ायी गई है। घरेलू और औद्योगिक इकाइयों में बिजली दर में प्रति यूनिट वृद्धि के अंतर से सरकार की मंसा साफ झलकती है। महंगाई से जूझ रहे आम लोगों के अत्यावश्यक जिन्सों में शामिल चीनी व कपड़े जैसे सामानों में 4 से अधिक फीसदी वैट लागू किये जाने पर भी कांग्रेस ने क्षोभ जताया एवं जन हित में व‌िर्द्धत बिजली शुल्क व टैक्स वापस लेने की मांग की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी