बणई प्रखंड में 73793 लोगों को दी जाएगी मच्छरदानी

बणईगढ़ प्रखंड के 103 गांव के 73793 लोगों को दवा युक्त 45289 मच्छरदानी बांटी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 09:54 PM (IST)
बणई प्रखंड में 73793 लोगों को दी जाएगी मच्छरदानी
बणई प्रखंड में 73793 लोगों को दी जाएगी मच्छरदानी

संसू, बणई : बणईगढ़ प्रखंड के 103 गांव के 73793 लोगों को दवा युक्त 45289 मच्छरदानी बांटी जाएगी। सरसरा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से आयोजित मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष मंजूलता किसान ने दी।

किसान ने बताया कि प्रत्येक गांव की कल्याण समिति के जरिए मंगलवार से ही मच्छरदानी वितरण का कार्य शुरू हो गया है। सम्मानित अतिथि बीडीओ संतोष कुमार साहू, स्वास्थ्य केंद्र् के अधीक्षक डा. विश्वरंजन साहू के नेतृत्व में मच्छरदानी बंटन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

योजना निबंधक तुषारकांत महापात्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर मनीष कुमार सिंह, हृदानंद मुखी, पूर्ण चंद्र सेठी, ज्योत्सना नायक, सुश्री बारिक, हिरपद प्रदान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशाकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे भद्रक के एसपी : ओडिशा के भद्रक जिला अंतर्गत 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग में भंडारीपोखरी चौक के पास हुई सड़क दुर्घटना में भद्रक के आरक्षी अधीक्षक चरण सिंह मीना बाल-बाल बच गए। आरक्षी अधीक्षक की कार को एक ट्रक ने पीछे से धक्का दिया जिससे कार सामान्य क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस अधीक्षक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

आरक्षी अधीक्षक चरण सिंह मीना मंगलवार की सुबह भंडारीपोखरी चेक पोस्ट इलाके से भद्रक को लौट रहे थे। भंडारीपोखरी चौक के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को पीछे दाहिने हिस्से में धक्का मार दिया। इससे कार क्षतिग्रस्त हुई है मगर आरक्षी अधीक्षक एवं उनका चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। धक्का मारने के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार होने का प्रयास किया मगर सूचना मिलते ही भंडारीपोखरी पुलिस ने उसका पीछा कर हनुमान चौक पर पकड़ लिया। पुलिस ट्रक को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी