राउरकेला स्पेशल जेल के 170 कैदियों को मिलेगा कोरोना टीका

राउरकेला स्पेशल जेल में बंद 60 साल से अधिक उम्र तथा 45 साल से अधिक के जटिल रोग वाले कैदियों को कोरोना का टीका लगाने की पहल शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 08:24 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 08:24 AM (IST)
राउरकेला स्पेशल जेल के 170 कैदियों को मिलेगा कोरोना टीका
राउरकेला स्पेशल जेल के 170 कैदियों को मिलेगा कोरोना टीका

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्पेशल जेल में बंद 60 साल से अधिक उम्र तथा 45 साल से अधिक के जटिल रोग वाले कैदियों को कोरोना का टीका लगाने की पहल शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव प्रदीप्त महापात्र के निर्देश के अनुसार राउरकेला नगर निगम एवं जेल प्रबंधन की ओर से 170 ऐसे कैदियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें कोरोना टीका दिया जाना है।

सरकार के निर्देश के अनुसार राउरकेला महानगर निगम की ओर से जेल प्रबंधन से कोरोना टीका के योग्य कैदियों की सूची मांगी गई थी। राउरकेला जेल में कैदियों के रहने की क्षमता 802 है जबकि यहां पर कुल 619 कैदी रखे गए हैं। इनमें से 471 विचाराधीन कैदी हैं। वहीं, 147 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। सौ कैदी ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 से अधिक हो चुकी है। इसमें आजीवन सजा काटने वाले व विचाराधीन कैदी भी शामिल हैं। 45 से 59 साल तक के जटिल रोग से पीड़ित कैदियों की संख्या 70 है। इस तरह कुल 170 कैदियों की सूची तैयार करने की बात जेल अधीक्षक जीवन सिंह मुंडा ने कही है। उन्होंने बताया कि इन सभी कैदियों को सबसे पहले टीका दिया जाएगा। इसके बाद जेल के अन्य 45 कैदियों को टीका प्रदान किया जाएगा। इसके लिए जेल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्थायी शिविर लगाया जाएगा। टीकाकरण खत्म होने तक एंबुलेंस सहित एक एमबीबीएस चिकित्सक भी होंगे एवं उनकी देखरेख में यह संपन्न कराया जाएगा। टीका लेने के बाद किसी कैदी में साइड इफेक्ट होने पर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाएगी।

chat bot
आपका साथी