एकलव्य स्कूल भवन के लिए काटे गए 145 पेड़

लेफ्रीपाड़ा ब्लाक के छटेनपाली गांव के पास बनने वाले एकलव्य स्कूल भवन के लिए साल महुआ चिरौंजी बरगद आदि के 145 पेड़ काट दिए जाने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 12:15 AM (IST)
एकलव्य स्कूल भवन के लिए काटे गए 145 पेड़
एकलव्य स्कूल भवन के लिए काटे गए 145 पेड़

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लेफ्रीपाड़ा ब्लाक के छटेनपाली गांव के पास बनने वाले एकलव्य स्कूल भवन के लिए साल, महुआ, चिरौंजी, बरगद आदि के 145 पेड़ काट दिए जाने का मामला सामने आया है। सुंदरगढ़ उपजिलापाल के निरीक्षण के क्रम में इसका खुलासा होने के बाद थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालंाकि वन विभाग तथा राजस्व विभाग एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़कर अपना-अपना पल्लू बचाने की जुगत में जुट गए हैं।

एकलव्य आदर्श स्कूल निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लेफ्रीपाड़ा तहसीलदार को जमीन तलाशने को कहा गया था। तहसीलदार ने छटेनपाली एवं तुमाबहाल गांव के पास जगह होने की रिपोर्ट दी थी। जमीन का निरीक्षण सुंदरगढ़ के उपजिलापाल को करना था। बताया गया है कि तुमाबहाल के ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो शनिवार की सुबह चिन्हित करीब 15 एकड़ जमीन के 145 पेड़ों को काट दिया गया। इसी बीच छुट्टी होने के बावजूद उपजिलापाल अभिमन्यु बेहरा वहां पहुंच गए और पेड़ काटे जाने का मामला उनके सामने आ गया। हालांकि ग्रामीणों ने पेड़ काटने से इंकार किया। इस पर उप जिलापाल ने जब संबंधित अधिकारियों ने सवाल-जवाब शुरू किया तो राजस्व व वन विभाग के बीच एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप शुरु हो गया। जमीन पर मालिकाना हक राजस्व विभाग का है जबकि पेड़ों की सुरक्षा वन विभाग के जिम्मे आती है। लेफ्रीपाड़ा रेंजर सुशांत कुमार प्रधान ने तहसीलदार को इसकी सूचना देने के बाद इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। कोट-

तुमबहाल गांव में एकलव्य स्कूल का निर्माण होगा या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ है। इससे पहले ही कीमती पेड़ काट दिए गए हैं। इसकी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

- अभिमन्यु बेहरा, उपजिलापाल, सुंदरगढ़।

chat bot
आपका साथी